नई दिल्ली: अब वक्त बदल रहा है। क्रिकेट की प्रतिभा के मामले में उत्तराखंड पहले से ही धनी था। मगर अब पहाड़ के युवाओं का दमखम पूरी दुनिया देख रही है। पहाड़ के युवा देश विदेश में खेलकूद से नाम रोशन कर रहे हैं। क्रिकेट में भी ऐसे उदाहरणों की कोई कमी नहीं है। बहरहाल आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन में पहाड़ के दो खिलाड़ी एक ही टीम में खेलते हुए दिखने वाले हैं। दरअसल हम कमलेश नगरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) और ऋषभ पंत की बात कर रहे हैं।
बता दें कि आगामी सीजन के लिए उत्तराखंड के ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और कमलेश नगरकोटी दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हैं। एक तरफ जहां कप्तान ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Captain) ने 16 करोड़ रुपए देकर पहले ही रिटेन कर लिया था तो वहीं बीते दिनों संपन्न हुए ऑक्शन में कमलेश नगरकोटी को टीम ने खरीदा है। गौरतलब है कि पिछले साल आईपीएल सीजन में ऋषभ पंत को दिल्ली का कप्तान बनाया गया था।
ऐसा इसलिए क्योंकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को चोट लग गई थी। लेकिन ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया जिसका फल ऋषभ पंत को मिला है। उन्हें मैनेजमेंट ने 16 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर रिटेन (Retain) किया और आगामी सीजन के लिए भी कप्तान नियुक्त किया है। वहीं, अब दिल्ली ने पहाड़ के एक और उभरते हुए खिलाड़ी कमलेश नगरकोटी को 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा है।
एक तरफ हरिद्वार के रहने वाले ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान है तो वहीं अब बागेश्वर एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध कमलेश नगरकोटी भी दिल्ली में शामिल हो गए हैं। बता दें कि कमलेश नगरकोटी साल 2018 में भारतीय अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम (Under-19 world cup winning team) का हिस्सा थे। कमलेश नगरकोटी उसी साल सुर्खियों में आए थे। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें आईपीएल में खरीदा था
लेकिन कमलेश नगरकोटी की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। वे टीम के साथ रहे तो सही मगर चोट के कारण उन्हें मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि इस खिलाड़ी की प्रतिभा को देखते हुए केकेआर ने 2021 तक उन्हें अपने साथ जोड़ा रखा। उसके बाद पिछले सीजन उन्होंने केकेआर (Kolkata Knights Riders) के लिए मुकाबले खेले। जिसमें उन्होंने प्रभावित भी किया अब दिल्ली की टीम ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कमलेश नगरकोटी को अपनी टीम में शामिल किया है।
बता दें कि उत्तराखंड के दो लड़के अब आईपीएल की एक ही टीम यानी दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हुए नजर आएंगे। आगामी आईपीएल सीजन उत्तराखंड के लिए खास रहने वाला है। देखना होगा कि ऋषभ पंत और कमलेश नगरकोटी का प्रदर्शन कैसा रहता है क्या पहाड़ के दोनों बच्चे दिल्ली को खिताब जिताने में कामयाब होते हैं या नहीं।
दिल्ली टीम (खरीदे गए खिलाड़ी): अश्विन हिब्बार (20 लाख), डेविड वॉर्नर (6.25 करोड़), कमलेश नागरकोटी (1.10 करोड़), सरफराज खान (20 लाख), मिचेल मार्श (6.50 करोड़), कुलदीप यादव (2 करोड़), शार्दुल ठाकुर (10.75 करोड़), मुस्ताफिजुर रहमान (2 करोड़), केएस भरत (2 करोड़), कमलेश नागरकोटी (1.10 करोड़), मंदीप सिंह (1.10 करोड़), खलील अहमद (5.25 करोड़), चेतन सकारिया (4.20 करोड़), ललित यादव (65 लाख), रिपल पटेल (20 लाख), रोवमैन पॉवेल (2.80 करोड़), यश धुल (50 लाख), प्रवीण दुबे (50 लाख), लुंगी नगिदी (50 लाख) और टिम सीफर्ट (50 लाख) और विक्की ओसवाल (20 लाख)। रिटेन किए गए खिलाड़ी: एनरिक नॉर्टेजे (6.50 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), ऋषभ पंत (16 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.50 करोड़)।