नई दिल्ली: मोहाली टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत की पारी समाप्त हो गई है। ऋषभ एक बार फिर शतक से चूक गए हैं। बता दें कि ऋषभ ने ताबड़तोड़ 96 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि ऋषभ अपने टेस्ट करियर में पांचवीं बार 90 से 100 रनों के बीच में आउट हुए हैं।
दरअसल मोहाली में भारत श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रही है। बता दें कि ये बतौर कप्तान रोहित शर्मा का पहला मैच और विराट कोहली का 100वां मैच है। जिसमें भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड के मूल निवासी ऋषभ पंत ने 96 रन बनाए।
ऋषभ पंत ने 97 गेंदों में 96 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमें उनके बल्ले से 09 चौके और 04 छक्के जड़े। ये पांचवीं बार है जब ऋषभ पंत 90 से 100 के बीच में आउट हुए हैं। बता दें कि इससे पहले ऋषभ पंत दो बार वेस्ट इंडीज (साल 2018), एक बार ऑस्ट्रेलिया (साल 2020-21), एक बार इंग्लैड (साल 2021) के खिलाफ शतक के करीब आकर चूके हैं।
अगर ऋषभ शतक मारते तो ये उनका पांचवा शतक होता। इससे पहले ऋषभ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में, इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड और भारत में, साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका में सेंचुरी जमाई है। उल्लेखनीय है कि ऋषभ पंत उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। उन्हें सीएम धामी ने कुछ समय पहले ये सम्मान और जिम्मेदारी दी थी।