Nainital-Haldwani News

ओखलकांडा के सचिन सुयाल को मिली नवोदय परीक्षा में सफलता, नैनीताल जिले के बने टॉपर


Bhimtal news: Sachin suyal: पहाड़ के छात्र आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रहे हैं। पहाड़ के छात्र अपने सपने को पूरा करने के लिए हर चुनौतियों से लड़कर अपने सपनों की उड़ान भर रहे हैं। जिस उमर में बच्चे पढ़ाई को छोड़कर वीडियो गेम, मोबाइल और टीवी पर हमेशा अपना समय व्यतीत करते हैं। वहीं कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए इन सभी चीजों का त्याग कर अपनी पढ़ाई में अपना सारा समय व्यतीत करते हैं। एक बार फिर पहाड़ के छात्र ने अपने परिश्रम से अपने परिवार और पहाड़ का नाम रोशन कर दिखाया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं भीमताल ओखलकांडा के लाल सचिन सुयाल की। ( Sachin suyal district topper )

पिता करते हैं कृषि कार्य

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय आरएनजीएनवी की परीक्षा में ओखलकांडा के सचिन सुयाल ने नैनीताल जिले में फर्स्ट रैंक लाकर जिला टॉप किया है। ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल गलनी-खनस्यू के छात्र सचिन बचपने से ही एक मेधावी छात्र रहे हैं। कक्षा 5 में उन्होंने 96.2 % अंक लाकर विद्यालय टॉप किया था। सचिन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। और इसके बाद उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा भी उत्तीर्ण की। और अब सचिन ने राजीव गांधी नवोदय की परीक्षा टॉप कर अपने विद्यालय के साथ-साथ पूरे जिले का नाम रोशन कर दिखाया है। सचिन के पिता कृषि कार्य करते हैं। ( Sachin suyal got 1st rak in navoday exam )

Join-WhatsApp-Group

सचिन को दी शुभकामनाएं

सचिन की इस उपलब्धि पर ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक नवीन चंद्र शर्मा सहित स्कूल स्टाफ ने संचिन को शुभकामनाएं दी हैं। और साथ ही उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सचिन की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। सचिन की इस उपलब्धि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।

To Top