Rudraprayag News

दुःखद: फाटा से केदारनाथ आ रहा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 7 लोग सवार

Ad

रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में एक बार फिर हेलीकॉप्टर क्रैश की दर्दनाक घटना सामने आई है। आज सुबह 5:20 बजे के आसपास एक हेलीकॉप्टर गौरीकुंड क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के समय हेलीकॉप्टर फाटा से केदारनाथ की ओर आ रहा था।

हादसे का शिकार हुआ यह हेलीकॉप्टर आर्यन एविएशन कंपनी का था, जिसमें पायलट समेत 7 लोग सवार थे। यात्रियों में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के श्रद्धालु बताए जा रहे हैं।

हेलीकॉप्टर में सवार लोग:

राजवीर – पायलट

विक्रम रावत – बीकेटीसी, निवासी रासी ऊखीमठ

विनोद

तृष्टि सिंह

राजकुमार

श्रद्धा

राशि – बालिका, उम्र 10 वर्ष

हादसे की सूचना मिलते ही NDRF और SDRF की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण टीमों को पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

फिलहाल हादसे के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। अधिकृत जानकारी और स्थिति स्पष्ट होने तक सभी हेलीकॉप्टर सेवाओं को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है।

Ad
To Top