Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी:शादी से घर लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, दो माह पहले हुई थी शादी


हल्द्वानी: आय दिन डंपर से हादसे की खबर अखबारों में प्रकाशित होती रहती है। इस दौरान कई लोगों के घर के चिराग बुझ जाते हैं, जनता रोष में चक्का जाम लगाने लगती है। बावजूद इसके अब ऐसी घटनाएं आम होती जा रही है। प्रशासन घटना रोकने के लिए कोई निर्णय नहीं ले रही है। जिसके चलते यह घटनाएं आम होती जा रही है। ऐसी ही एक घटना गौलापार से आ रही है। जहां गौलापार क्षेत्र में आयोजित शादी समारोह से घर लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद परिजनों में कोहराम का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार युवक की शादी पिछले अक्तूबर महीने में ही हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी समारोह से लौटते समय वह डंपर की चपेट में आ गया। इस दौरान पिछले टायर से कुचल जाने की वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़े:ट्रेन में यात्री देंगे कैशलेस जुर्माना,आपके कार्ड को Swipe करेंगे टीटीई, मशीन उत्तराखंड पहुंची

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:सेना की भर्ती:उत्तराखंड में 20 दिसंबर से शुरू होगी सेना भर्ती रैली, रैली का जिलेवार कार्यक्रम घोषित

जानकारी के अनुसार मृतक विपिन मोतीनगर के पत्ता बंगर क्षेत्र में रहता है। बताया जा रहा है कि 31 वर्षीय विपिन के ससुराल में विवाह समारोह का आयोजन था। इस दौरान विपिन भी आयोजन में पहुंचा था। शादी समारोह से शाम के समय गौलापार से घर लौटते समय बाईपास के पास वह बेकाबू डंपर की चपेट में आ गया। इस दौरान उसकी मौत हो गई। यह देख ट्रक चालक मौके से डंपर छोड़कर फरार हो गया है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। अब पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुट चुकी है। जानकारी के अनुसार मृतक विपिन की शादी इसी अक्तूबर माह में 25 तारीख को हुई थी। विपिन की मौत के बाद परिजनों समेत इलाके में शोक की लहर है।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड पुलिस में शामिल होने का शानदार मौका,भर्ती परीक्षा के लिए मुख्यालय से आया अपडेट

यह भी पढ़े:आयुर्वेद चिकित्सकों को इलाज और ऑपरेशन की छूट पर भड़के डॉक्टर,11 दिसंबर को ओपीडी बंद का ऐलान

To Top