टिहरी: बेटियों को आसमान की ऊंचाइयों को छूने के वास्ते पंख की जरूरत नहीं होती। उनके हौसले, मेहनत व लगन ही आगे बढ़ाने के लिए काफी होते हैं। देवभूमि की बेटियां प्रदेश का नाम अनेकों जगह रौशन कर रही हैं।
इस बार टिहरी गढ़वाल की बेटी सरस्वती सेमवाल ने छेत्रवासियों व प्रदेशवासियों को गौरवान्वित होने का मौका दिया है। नृत्य में रुचि रखने वाली सरस्वती का चयन दूरदर्शन के शो के ग्रांड फिनाले के लिए हुआ है।
स्पा योगा प्रोडक्शन की सरस्वती दूरदर्शन पंजाबी “किसमें कितना है दम” रियलिटी शो में ग्रांड फिनाले के लिए चयनित हुई हैं। दूरदर्शन द्वारा ये शो नृत्य आदि क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया जाता है।
यह भी पढ़ें: विजय दिवस: कारगिल युद्ध की इतिहास किताब पर अमर हो गए उत्तराखंड के 75 जवान
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी की बेटी इदित्री गोयल ने तैयार किए हैं टोक्यो ओलंपिक के वस्त्र
बहरहाल फाइनल दौर के लिए चुने गए प्रतिभागियों मे सरस्वती सेमवाल पुत्री राकेश सेमवाल टिहरी गढ़वाल को चुने जाने के बाद से ही परिवार समेत पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
इधर, स्पा योगा प्रोडक्शन के संस्थापक सूरज नौटियाल एवं सह संस्थापक अनिल बिजल्वाण ने इसे बड़ी उपलब्धि माना है। उनका कहना है कि बच्चों को और भी कई बच्चों को विश्व रिकार्ड के लिए तैयार किया जा रहा है। कोरोना काल ने अपने ऊपर काम करने का बेहतरीन मौका दिया है।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी से दिल्ली के लिए शुरू हुई वॉल्वो बसें, Timing जरूर नोट करें
यह भी पढ़ें: पर्यटकों से भरे वाहन पर गिरी पहाड़ की चट्टान, 9 की मौत और तीन घायल
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: इंग्लैंड में मयंक मिश्रा का जलवा,5.3 ओवर में 7 रन देकर 5 विकेट झटके
यह भी पढ़ें: दिल्ली में उत्तराखंडियों ने उठाई भू-कानून की मांग, 1UK टीम ने शुरू की नई मुहिम