Pauri news: Saurabh Barthwal: कुछ करने की अगर ठान ली जाए तो लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं रहता है। पहाड़ के कई युवा छात्रों ने अपनी मंजिल ही ऐसी रखी है जहां पर कामयाबी का मतलब है देश में अपने पहाड़ के नाम को रोशन करना। एक बार फिर बेटे के परिश्रम ने अपने परिवार और पहाड़ का नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे हैं पौडी जिले के सौरभ बड़थ्वाल की। जिन्होंने गेट परीक्षा उत्तीर्ण कर दिल्ली आईआईटी में प्रवेश पाया है। ( Saurabh Barthwal selected in IIT Delhi )
पिता चलाते हैं चाय की दुकान
बता दें पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र के रहने वाले सौरभ बड़थ्वाल ने गेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। और उनका चयन दिल्ली आईआईटी के लिए हुआ है। सौरभ ने जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी से इसी वर्ष कंप्यूटर साइंस विषय से बीटेक पूरा किया है। सौरभ के पिता राजेंद्र बड़थ्वाल चाय की दुकान की चलाते हैं। और इसके साथ ही गौ सेवा संवर्धन समिति के सदस्य भी हैं। ( Saurabh Barthwal from pauri passed Gate exam and selected in IIT Delhi )
बिना कोचिंग के गेट क्वालीफाई किया
खास बात यह है कि सौरभ ने बिना कोचिंग के गेट क्वालीफाई किया है। और अब सौरभ आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस विषय से M.Tech की पढ़ाई करेंगे। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। सौरभ की इस अभूतपूर्व सफलता पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।