Jobs

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि , जल्द करें आवेदन

Ad

SBI SCO Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के 63 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पुनः शुरू कर दी है। अब इच्छुक उम्मीदवार 15 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in/web/careers
पर उपलब्ध है।

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव

इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री के साथ फाइनेंस में एमबीए/पीजीडीबीए/पीजीडीएम/एमएमएस फाइनेंस/सीए/सीएफए/आईसीडब्ल्यूए जैसी योग्यता होना आवश्यक है। साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम 3 वर्षों का अनुभव जरूरी है।
उम्मीदवारों को बैलेंस शीट तैयार करना, अप्रेजल, क्रेडिट प्रपोजल का असेसमेंट और क्रेडिट मॉनिटरिंग जैसे कार्यों का ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा और छूट

इस भर्ती में न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट भी दी गई है:

एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट

ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट

दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन मिलेगा…जो मासिक ₹85,920 से ₹1,05,280 तक होगा।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन बैंक द्वारा आयोजित 100 अंकों के इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹750 है।

एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क मुक्त है।

आवेदन कैसे करें

SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in
पर जाएं।

होमपेज पर ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें।

अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें और लॉगिन करें।

शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।

आवेदन पूरा होने पर उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

इस भर्ती में रुचि रखने वाले उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें, ताकि अंतिम तिथि से पहले प्रक्रिया पूरी हो सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top