देहरादून: गर्मियों में उत्तराखंड के स्कूलों की टाइमिंग नहीं बदली जाएगी। केंद्र सरकार ने गर्मी से स्कूली बच्चों को बचाने के लिए स्कूलों की टाइमिंग को बदलने के निर्देश दिए थे। लेकिन उत्तराखंड में गर्मियों के आधार पर स्कूलों का समय नहीं बदला जाएगा। इसके पीछे कहा गया है कि राज्य का मौसम गंभीर नहीं है और ऐसे में स्कूल की टाइमिंग को नहीं बदला जाएगा।
बता दें कि केंद्र सरकार ने कर्मियों को देखते हुए स्कूलों का समय सुबह 7:00 से दोपहर 12:00 बजे तक करने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड में अभी स्कूलों का समय सुबह 8:00 से दोपहर 1:00 बजे तक है। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने कहा है कि राज्य में मौसम ठीक है ऐसे में समय संशोधन पर विचार नहीं किया जा रहा है। हालांकि स्कूल में पढ़ाई की अवधि दोनों ही स्थिति में 5 घंटे की है।