टिहरी गढ़वाल: मन सच्चा हो, मेहनत अच्छी हो, दिल में सकारात्मकता की रौशनी हो…तो आपको सफल होने से कोई भी ताकत नहीं रोक सकती। देवभूमि के युवा, यहां के बच्चे इन्हीं कुछ मंत्रों के साथ आगे बढ़ते हुए राज्य और समूचे देश का नाम रौशन कर रहे हैं। खेलों में उत्तराखंड का वर्चस्व पहले से काफी बढ़ा तो है इसमें युवा प्रतिभा को सबसे अधिक श्रेय जाता है। अब एक बेटी नेशनल लेवल पर दो मेडल जीतकर लाई है।
उत्तराखंड की एक बेटी ने गुलमर्ग में आयोजित हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो सिल्वर मेडल अपने नाम करते हुए ना केवल अपने निवास क्षेत्र का नाम फक्र से ऊंचा किया बल्कि राज्य भर को खुशियां दी हैं। हम देहरादून में 12वीं कक्षा का छात्रा शालिनी राणा की बात कर रहे हैं। शालिनी राणा ने जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में कमाल किया है।
बता दें कि शालिनी राणा ने स्कीइंग खेल में 400 मीटर व 800 मीटर में सिल्वर मेडल जीतकर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। गौरतलब है कि शालिनी देहरादून में एसजीआरआर में अभी 12 की छात्रा हैं और मूल रूप से टिहरी गढ़वाल प्रतापनगर के चौंधार गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता राम सिंह राणा सेना से रिटायर्ड हैं। शालिनी की माता का नाम सरिता राणा है। शालिनी अब आगामी मार्च में इटली में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली हैं।