Uttarakhand News

उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाली यह ट्रेन पांच घंटा देरी से चलेगी, यात्रा करने से पहले जानें


Uttarakhand news: Railway News: उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाले ट्रेन यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 29 अगस्त को दिल्ली से कोटद्वार के बीच चलने वाली श्री सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से पांच घंटे लेट से संचालित होगी‌। बताया जा रहा है कि अगले दो दिनों तक भी इस ट्रेन का संचालन इसी तरह पांच घंटे लेट से किया जाएगा। रेलवे द्वारा यह फैसला हापुड़ और बिजनौर जनपद क्षेत्र में रेल ट्रैक के अंडरपास पर गार्डर रखने के कारण लिया गया है। ( Siddhabali Jan shatabdi Express train )

इस समय पर चलेगी ट्रेन

बता दें कि श्री सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पुरानी दिल्ली से जहां प्रात: सात बजे से रवाना होती है। लेकिन 29 अगस्त को यह ट्रेन दोपहर 12 बजे संचालित होगी। इसी तरह वर्तमान में जहां यह ट्रेन अपने निर्धारित समय दोपहर 1:30 बजे कोटद्वार पहुंचती है। वहीं 29 अगस्त को यह ट्रेन शाम 6:30 बजे कोटद्वार पहुंचेगी। रेलवे द्वारा यह फैसला हापुड़ और बिजनौर जनपद क्षेत्र में रेल ट्रैक के अंडरपास पर गार्डर रखने के कारण लिया गया है। जिसके कारण हापुड़ से गजरौला और गजरौला से बिजनौर के बीच अलग-अलग जगहों पर रेलवे का मेगा ब्लॉक रहेगा। ( Siddhabali Jan shatabdi Express train time table changed )

Join-WhatsApp-Group

यात्रियों को हो सकती है परेशानी

श्री सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन, पुरानी दिल्ली रवाना होकर हापुड़, गजरौला, बिजनौर, नजीबाबाद होते हुए कोटद्वार पहुंचती है। ट्रेन के लेट से संचालित होने के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

To Top