Nainital-Haldwani News

नैनीताल पहुंचे सिंगर जुबिन नौटियाल ने किया भूमि कानून का समर्थन


हल्द्वानी: इन दिनों उत्तराखंड में भूमि कानून की मांग जोरों पर है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन भी हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस कानून के लागू होने के बाद उत्तराखंड केवल व्यापार का साधन नहीं बन पाएगा। लोगों को बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि राज्य में भूमि कानून में बदलाव की जरूरत है। बता दें कि जुबिन नौटियाल अपने परिवार के साथ शनिवार को नैनीताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी आगामी फिल्म शेरशाह के गानों की दो लाइन दर्शकों के लिए कैमरे पर गाई।

बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर उठ रही भूमि कानून का वह समर्थन करते हैं। उत्तराखंड में पर्यटन क्षेत्र में तमाम खुले अवसर हैं। वह ग्रामीण लोगों के पास पहुंचने चाहिए। बाहरी लोग शहर की जिंदगी से बौर हो गए हैं तो पर्वतीय जिलों की तरफ बढ़ रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड में पलायन की समस्या हल नहीं हो पाएगी। पीढ़ी के लिए हमें पहाड़ों को बचाना होगा, यह केवल व्यापार का साधन नहीं हैं। उत्तराखंड की लोकसंस्कृति इससे जुड़ी हुई है।

Join-WhatsApp-Group

इस दौरान उन्होंने अपनी आगामी फिल्म शेरशाह जो कि शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा पर फिल्माई गई है, उसका प्रमोशन भी किया और दो लाइन गुनगुनाई। उन्होंने उत्तराखंड के युवाओं को संदेश दिया कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए शॉर्ट का प्रयोग ना करें।

To Top