Nainital-Haldwani News

नैनीताल हाइवे पर हाथियों के झुंड ने मचाया उधम, आधे घंटे के लिए जाम हुआ रोड


नैनीताल: जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्र में आ जाना हाथियों की दिनचर्या सी बनती जा रही है। जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को कहीं कहीं पर दिक्कतें हो रही हैं। इस बार फिर से टांडा जंगल में नैनीताल रोड पर हाथियों का झुंड आ गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे सभी वाहन रुक गए। यात्रियों में भय का माहौल बन गया। हालांकि आधे घंटे के जाम के बाद हाथियों ने रास्ता खोल दिया।

बुधवार रात आठ बजे की बात है जब फिर से हाथियों की आवाजाही टांडा जंगल में हाइवे पर देखने को मिली। हुआ ये कि छह सात हाथियों का झुंड इकठ्ठा टांडा जंगल स्थित नैनीताल रोड पर आ गया। जो भी वाहन चालक यहां से उस वक्त गुजर रहे थे, उन्होंने डरकर फौरन वाहनों को दूर ही रोक कर खड़ा कर लिया।

Join-WhatsApp-Group

इसी वजह से हल्द्वानी और रुद्रपुर मार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। बता दें कि करीब 20-25 मिनट तक हाथियों का झुंड हाइवे पर ही रहा। इसके बाद जैसे तैसे हाथी एक-एक करके हाइवे से हटते हुए जंगल की ओर चले गए। गौरतलब है कि आधे घंटे के जाम के बाद नैनीताल रोड पर ट्रैफिक खुल सका।

जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद एक हाथी जंगल से भटककर पंतनगर के आबादी क्षेत्र में घुस आया। हालांकि लोगों के शोर मचाने पर हाथी नगला की ओर भागते हुए निकला और गन्ने के खेत में चला गया। वन दरोगा शशि वर्धन अधिकारी ने बताया कि हाथियों का झुंड टांडा जंगल में है। अक्सर वह जंगल के एक क्षेत्र से हाइवे पार करते हुए दूसरे क्षेत्र को जाते हैं।

To Top