Haridwar News

उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर के बिल ने उड़ाए BJP पार्षद के होश!

SmartMeter bill
Ad

रुड़की: रुड़की के सोलानीपुरम वार्ड में रहने वाले भाजपा पार्षद रमेश जोशी को इस महीने बिजली विभाग की तरफ से ऐसा झटका मिला कि वे भी हैरान रह गए। दरअसल रमेश जोशी के घर हाल ही में स्मार्ट मीटर लगाया गया था। इसके पहले उनके घर का बिजली बिल सोलर प्लांट की वजह से लगातार माइनस में आता था।

रमेश जोशी की पत्नी इस वार्ड से भाजपा की पार्षद हैं और खुद रमेश जोशी ने भी स्मार्ट मीटर को बढ़ावा देने के लिए अपने घर पर इसे लगवाने की पहल की थी। मई माह में भी उनके घर का बिल करीब चार हजार रुपये माइनस में था। लेकिन जून का बिल देखते ही उनके होश उड़ गए। बिल की रकम सीधे एक लाख नौ हजार रुपये पार कर गई।

रमेश जोशी का कहना है कि वे खुद भी यकीन नहीं कर पाए कि ये बिल उन्हीं का है। उन्होंने बताया कि पार्षद होने के नाते उन्होंने जागरूकता बढ़ाने के लिए स्मार्ट मीटर लगवाया था…लेकिन अब खुद इस मुसीबत में फंस गए हैं।

बिल आने के बाद रमेश जोशी ने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया…लेकिन फिलहाल कोई समाधान नहीं निकल पाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही विभाग इस मामले में सही जांच कर समाधान निकालेगा।

स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर चर्चा है कि आखिर कैसे स्मार्ट मीटर लगते ही बिल माइनस से सीधा लाखों में पहुंच गया। फिलहाल रमेश जोशी और उनका परिवार विभाग से उचित कार्रवाई की उम्मीद कर रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top