Sports news: Cricket news: Sneh rana: जहां एक तरफ भारतीय पुरुष टीम ने टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम ने भी टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एकमात्र टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हरा दिया है। भारत ने चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित मैच में सोमवार को साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है । वैसे तो इस मैच में भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन गेंदबाज स्नेह राणा ने जिस तरह का खेल दिखाया है, वो काबिलेतारीफ रहा। स्नेह राणा ने मैच के दौरान 10 विकेट लेकर एक नया कीर्तिमान रच दिया है। ( India vs South Africa Test Womens )
भारत ने 10 विकेट से जीता मैच
इस मैच में भारत ने टॉस जीता था और फिर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 603 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 266 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फॉलोआन खेलने पर मजबूर कर दिया और ये टीम दूसरी पारी में भी 373 रन बना पाई। इसके बाद भारत को जीत के लिए 37 रन का टारगेट मिला और भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए जीत के लिए मिले टारगेट को हासिल कर लिया और मैच को 10 विकेट से जीत लिया। ( Indian women team won Match )
स्नेह राणा ने लिए 10 विकेट
मैच की पहली पारी में स्नेह राणा के सामने साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाईं। स्नेह राणा ने 25.3 ओवर की गेंदबाजी में 77 रन देकर 8 विकेट हासिल किए। वहीं दूसरी पारी में स्नेह राणा ने दो विकेट अपनी झोली में डाले। स्नेह राणा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। स्नेह राणा भारतीय महिला टेस्ट क्रिकेट में एक मैच में 10 विकेट लेने वाली पहली महिला स्पिनर भी बन गई हैं। बता दें कि स्नेह राणा देहरादून की रहने वाली हैं। ( Sneh rana takes 10 wickets in match )
शेफाली ने लगाया दोहरा शतक
भारत की तरफ से पहली पारी में शेफाली वर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए 197 गेंदों पर 8 छक्के और 23 चौकों की मदद से 205 रन की पारी खेली जबकि स्मृति मंधाना ने भी अच्छी पारी खेली और उन्होंने एक छक्का और 27 चौकों की मदद से 149 रन बनाए। इन दोनों की पारी के दम पर ही भारत ने पहली पारी में 6 विकेट पर 603 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 266 रन पर ही सिमट गई।