Nainital-Haldwani News

यात्रियों को होगी सहूलियत, लालकुआं से बरेली तक चलेगी स्पेशल डेमू ट्रेन

featured image credit google/social media

Lalkuan-Bareily train: प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्री रेल यात्रा करते हैं। ऐसे में रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बरेली सिटी-लालकुआं के बीच तीन जून से स्पेशल डेमू ट्रेन का संचालन शुरू होगा। शुक्रवार को रेलवे ने इसका समय जारी कर दिया है। यह ट्रेन बरेली सिटी-लालकुआं के बीच नौ स्टेशनों पर ठहराव लेगी। इसके साथ यह ट्रेन 129 किमी की दूरी 2:10 घंटे में तय करेगी। ( Special demu train will run between lalkuan and bareily city )

तीन जून से इस ट्रेन का संचालन होगा

इज्जतनगर मंडल की ओर से बरेली-लालकुआं, बरेली-कासगंज के बीच मेमू और डेमू ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव भेजा गया था। इनमें से बरेली सिटी-लालकुआं डेमू ट्रेन के संचालन की स्वीकृति मिल गई है। तीन जून से इस ट्रेन का संचालन होगा, लेकिन एक जुलाई को इस ट्रेन का समय बदला जा सकता है। 05401 बरेली सिटी-लालकुआं विशेष डेमू ट्रेन बरेली सिटी से सुबह 8:25 बजे चलने के बाद इज्जतनगर, दोहना, भोजीपुरा, अटामांडा, देवरनियां, रिछा रोड, बहेड़ी, किच्छा, पंतनगर स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए सुबह 10:45 बजे लालकुआं पहुंचेगी। वापसी में 05402 लालकुआं-बरेली सिटी स्पेशल ट्रेन लालकुआं से दोपहर 3:50 बजे चलने के बाद शाम 6:10 बजे बरेली सिटी पहुंचेगी। ( Special demu train will run from 3rd june )

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि बरेली-रोजा, बरेली-मुरादाबाद और बरेली-काशीपुर के बीच मेमू ट्रेनों का संचालन पहले ही शुरू हो चुका है। इससे रोजाना कई यात्री सफर करते हैं। इन ट्रेनों के वजह से यात्रियों का सफर भी आसान हुआ है। 

To Top