हल्द्वानी: क्रिकेट के मैदान से उत्तराखण्ड के युवाओं को दूर नहीं कर सकते हैं। उत्तराखण्ड और क्रिकेट का कनेक्शन मजबूत हो रहा है। बात अंडर-19 की करें या फिर टीम इंडिया या हम बीसीसीआई की क्रिकेट उत्तराखण्ड को मान्यता हर दिशा से राज्य के लिए अच्छी खबर आ रही है। उत्तराखण्ड के ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है। वहीं गुरुवार को उत्तराखण्ड क्रिकेट को रणजी खेलने के लिए बीसीसीआई ने हरी झंडी दे दी। इन सभी के बीच अच्छी खबर आने का सिलसिला जारी है।
अंडर-19 इंडिया क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर है। टीम वहां कोलंबों में चार दिवसीय मैच खेल रही है। लोग इस मैच के लिए अर्जुन तेंदुलकर के लिए उत्साहित नजर आ रहे थे लेकिन असली हीरो कोई और बना है। टिहरी के सिलोर गांव के आयुष बडोनी ने पहले अपनी गेंदबाजी से और उसके बाद अपनी बल्लेबाजी से मैच को भारत की ओर कर दिया है। आयुष ने पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका टीम की कमर तोड़ते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उसके बाद जब बल्लेबाजी का नंबर आया तो उन्होंने नाबाद 185 रनों ताबड़तोड़ पारी खेली। बता दे कि ये एक टेस्ट मैच है लेकिन उसके बाद भी देवभूमि के आयुष का स्ट्राइक रेट 90 से ऊपर रहा। उवकी इस पारी ने उन्हें हीरो बना दिया है क्योंकि मैच शुरू होने से पहले लोग केवल अर्जुन तेंदुलकर की बात कर रहे थे लेकिन आयुष ने अपने खेल से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच दिया है।
बता दें कि भारतीय टीम को श्रीलंका में दो 4 दिवसीय मैच खेलने है। टीम की कमान रामनगर के अनुज रावत के हाथ में है। अनुज ने पहले पारी में शानदार 63 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम ने पहली पारी में 589 रन बनाए, वहीं श्रीलंका की टीम पहली पारी में मात्र 244 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।