नई दिल्ली: दूसरा टी-20 भारत के लिए अच्छा नहीं रहा। सेंचुरियन में भारतीय टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा धोनी का पांडे को गुस्सा भी हार के अलावा सुर्खियों में थे। भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 20 ओवर में 189 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत की ओर नाबाद 79 रन की जोरदार पारी खेलने वाले पांडे इस हार से निराश है। धोनी ने मैदान के बीच पांडे को जोरदार फटकार लगाई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। फैंस धोनी की इस प्रक्रिया के बारे में पांडे के बयान इंतजार कर रहे थे। मैच के बाद बातचीत करते हुए पांडे ने कहा कि उन्होंने अपने कुछ मौकों के लिए इंतजार करते हुए मुश्किल समय का सामना किया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें टीम में नियमित मौके मिलते रहे तो वो वनडे टीम के मध्यक्रम में जगह बना सकते हैं। पांडे ने दूसरे मैच में शानदार पारी खेली और पहले मैच में धीमी पारी पर आलोचना कर रहे लोगों को जवाब दिया। बता दें कि ये वहीं मैदान था जहां पांडे ने बतौर भारतीय पहली टी-20 सेंचूरी लगाई थी। उन्होंने 2009 आईपीएल में शतक जड़ा था।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=YTC_3XmqdWc]