IPL: Dhoni: CSK: पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु को हराने के बाद CSK ने गुजरात टाइटंस को भी आसानी से हरा दिया और आईपीएल के 17वें सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की। सीएसके ने अपना दूसरा मुकाबला 63 रनों से जीता। हर बार की तरह चेन्नई सुपर किंग्स इस बार भी एक मजबूत टीम दिखाई दे रही है। इस टीम में अनुभव के साथ ही युवाओं का अच्छा मेल है जो बताता है कि सीएसके टीम मैनेजमेंट भविष्य को देखते हुए टीम तैयार कर रहा है।
दूसरे मुकाबले में सीएसके के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड, रचिन रविंद्र, शिवम दुबे और पहली बार आईपीएल खेल रहे समीर रिजवी ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन चारों बल्लेबाजों के प्रदर्शन को देखते हुए ही फैंस सीएसके का भविष्य कह रहे है। चेन्नई सुपर किंग्स के लगातार दो मुकाबले जीतने के बाद भी उनके फैंस खुश नहीं है, क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी नहीं मिल रही है। जी हां पहले मुकाबले की तरह दूसरे मुकाबले में भी धोनी की बल्लेबाजी नहीं है तो फैंस निराश हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि उन्हें बल्लेबाजी में इतना नीचे भेजने का प्लान समझ से परे है। फैंस की प्रतिक्रिया को देखते हुए सीएसके की और से भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने कहा है कि इंपेक्ट प्लेयर रूल ने धोनी के बैटिंग आर्डर को लंबा कर दिया है। यही कारण है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस आईपीएल में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आ पा रहे हैं। हसी ने मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग का साफ तौर पर निर्देश है कि मुकाबले को आगे बढ़ाते रहें। इंपेक्ट प्लेयर नियम की वजह से धोनी आठवें नंबर पर हैं। इस बीच मजे की बात ये भी है कि अभी तक खेले गए दो मैचों में सीएसके के इतने विकेट गिरे ही नहीं कि धोनी को बल्लेबाजी के लिए नंबर आठ पर आना पड़े।