Cricketer Dikshanshu Negi: इंग्लैंड में प्रोफेशनल क्रिकेट लीग में हिस्सा लेकर उत्तराखंड के दीक्षांशु नेगी वापस लौट गए हैं। भारत में घरेलू क्रिकेट सीजन की तैयारी शुरू हो गई है और दीक्षांशु नेगी उत्तराखंड सीनियर टीम कैंप से जुड़ गए हैं। नेगी ने इंग्लैंड में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने लीग में सबसे ज्यादा रन भी बनाए और सबसे ज्यादा विकेट भी लिए। दीक्षांशु नेगी के हल्द्वानी के दीक्षांशु ने इंग्लैंड में अद्भूत प्रदर्शन के बल पर Sandford Cricket CLUB चैंपियनशिप बनीं। दीक्षांशु नेगी ने Devon Cricket लीग में Sandford Cricket CLUB के लिए इस सीजन 43 विकेट झटके और 746 रन बनाए। उनकी टीम दो दशकों में पहली बार चैंपियन भी बनीं।
Devon Cricket लीग में दीक्षांशु नेगी के प्रदर्शन पर गौर करें तो गेंदबाजी में उन्होंने 43 विकेट झटके। उन्होंने तीन बार पांच विकेट भी झटके। जबकि बल्लेबाजी में 75 के करीब के औसत से उन्होंने 746 रन बनाए। उनके बल्ले से एक शतक और 7 फिफ्टी निकली। उनका स्ट्राइक रेट 127 से ज्यादा रहा।
भारत में भी घरेलू क्रिकेट सीजन की तैयारी शुरू हो गई है। उत्तराखंड टीम 2023-2024 सीजन में कमाल करने का प्रयास करेगी। पिछले 5 सालों में उत्तराखंड टीम ने अपने अच्छे खेल से पहचान तो बनाई है। दीक्षांशु नेगी पर सभी की नजर रहेगी। इंग्लैंड में उन्होंने जिस कदर Sandford Cricket CLUB के लिए प्रदर्शन किया, उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को भी होगी। दीक्षांशु नेगी सभी फॉर्मेट में टीम के लिए अहम योगदान देते रहे हैं और इसके चलते उन पर जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। वहीं इंग्लैंड में मिले अनुभव का इस्तेमाल वो भारत में भी करने की कोशिश करेगी जो उत्तराखंड टीम के लिए लाभदायक होगा।