नई दिल्ली: क्रिकेट विश्वकप का आगाज कुछ घंटे में होने वाला है। सभी टीमें अभ्यास मैचों में तैयारियों को फाइनल टच दे रही है। पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अली अपनी बेटी के आखिरी रसूमात के बाद शनिवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए जहां वह विश्वकप के लिए टीम से जुड़े। आसिफ टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में थे लेकिन पिछले रविवार को 19 महीने की बेटी दुआ फातिमा के निधन के बाद पाकिस्तान लौट आए थे। फातिमा का अमेरिका में कैंसर का इलाज चल रहा था।
फातिमा का अंतिम संस्कार गुरुवार को फैसलाबाद में पंजाब प्रांत में किया गया। आसिफ ने ट्वीट किया, ‘मैं दुआ फातिमा को एक योद्धा के तौर पर याद रखना चाहता हूं। वह मेरी ताकत और प्रेरणा थी।’ उन्होंने लिखा, ‘मैं आप सभी से अनुरोध करूंगा कि मेरी राजकुमारी (बेटी) की आत्मा की शांति के लिए दुआ करें।’
गौरतलब है कि आसिफ अली की बेटी का 20 मई को अमेरिका में कैंसर के इलाज के दौरान निधन हो गया था। 19 महीने की बेटी नूर फातिमा के निधन के वक्त आसिफ इंग्लैंड के खिलाफ 5वें वनडे में पाकिस्तान की ओर से खेल रहे थे। आसिफ ने अपनी बेटी के निधन की जानकारी ट्वीट के जरिए दी थी। भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी आसिफ अली की बेटी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की थी। इसके अलावा दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी और खिलाड़ियों आसिफ अली की बेटी को श्रद्धांजलि दी थी।
क्रिकेट विश्वकप 30 तारीख को शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। वहीं पाकिस्तान 16 जून को भारत से भिड़ेगा। पाकिस्तान ने अपने क्रिकेट इतिहास में भारत को विश्वकप के किसी भी मुकाबले में नहीं हराया है। दोनों ही टीमों के बीच( 1992, 1996,1999, 2000,2003,2011,2015) 6 मुकाबले हुए है और सभी मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की है। पाकिस्तान ने भारत को साल 2017 में आयोजित हुई चैंपियंस टॅॉफी फाइनल में मात दी थी।