नई दिल्ली: क्रिकेट पूरे भारतवर्ष के लिए धर्म की तरह है। इस खेल को लेकर जज्बात बयां करना मुश्किल होता है। खिलाड़ी हो या फैंस दोनों ही मैदान पर उतरते वक्त काफी दवाब में होते है क्योंकि पूरे विश्व जगत की नजर भारतीय क्रिकेट में रहती है। टीम के मैच हारने के बाद फैंस की मौत की खबर आपने सुनी होगी लेकिन इस बार एक खिलाड़ी की मौत हुई है। मैच के दौरान अंपायर ने गलत फैसला दिया, ड्रेसिंग रूम लौटने के बाद बल्लेबाज उसे बर्दास्त नहीं कर पाया और उसी हार्टअटैक के चलते मौत हो गई। इस घटना से पूरा क्रिकेट जगत सकते में है।
मामला हैदराबाद का है। रविवार को एक वनडे लीग के मैच के दौरान क्रिकेटर 41 साल के वीरेंद्र नाइक नाम के क्रिकेटर की मौत हो गई। बताया गया है कि वीरेंद्र नाइक अंपायर के गलत फैसले को बर्दाश्त नहीं कर पाए और ड्रेसिंग रूम में पहुंचने पर उन्हें हार्ट अटैक आ अया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीरेंद्र हैदराबाद के मारडपल्ली स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी थे। रविवार को उनका मुकाबला मारडपल्ली ब्लूज के साथ मैच था। वीरेंद्र सामान्य तौर पर ओपनिंग करते थे, लेकिन उस दिन वे तीसरे नंबर पर खेलने गए। वे मारडपल्ली स्पोर्टिंग क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वीरेंद्र 66 रन बना चुके थे। इसके बाद वह अंपायर के गलत फैसले का शिकार हो गए।
वह जैसे ही पवेलियन लौटे उनका सिर एक दीवार से टकरा गया। इसके बाद वह नीचे गिर गए। उनके साथी तत्काल उन्हें कार में बैठाकर अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वीरेंद्र का अंतिम संस्कार के उनके मूल स्थान महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले स्थित स्वांतवाडी में सोमवार को किया गया। डॉक्टरों ने वीरेंद्र की मौत का कारण कार्डिक अरेस्ट को बताया है। वीरेंद्र के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एक आठ साल का बेटा और पांच साल की बेटी है। वीरेंद्र का परिवार मेहदीपटनम के गुडीमलकापुर में रहता है।