नई दिल्ली: विश्वकप में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है और उम्मीद है कि वो अंक तालिका पर पहले व दूसरे स्थान पर रहेगी। इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही है जो टीम इंडिया के लिए विश्वकप में सबसे बड़ा झटका हो सकता है। खबरों की मानें तो बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान विराट कोहली ने नियम से ज्यादा अपील की और उन्हें ICC की आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोपी पाया गया है। अगर मैच रेफरी कोई एक्शन ले तो कोहली पर दो मैचों का बैन लग सकता है जो टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा झटका होगा।
भारतीय टीम ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 28 रनों से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर किया। वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत दूसरी टीम बन गई है। बता दें कि बांग्लादेश की पारी के दौरान 12वां ओवर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) फेंक रहे थे। उनकी एक गेंद बांग्लादेशी खिलाड़ी सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) के बल्ले से टकराकर पैड पर लगी। भारतीय टीम को लगा कि गेंद पहले पैड से टकराई है। इस पर भारतीय खिलाड़ियों ने आउट की अपील की, लेकिन ग्राउंड अम्पायर ने इसे नॉट आउट करार दिया।
छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स
कप्तान कोहली ने इस फैसले के खिलाफ रिव्यू लिया जिसमें दिखाया गया कि गेंद सरकार के बल्ले और पैड दोनों से टकराई थी। इसके बाद में कोहली ने भी इसे मान लिया, लेकिन अब उन्हें अत्यधिक अपील करने के चलते ICC की आचार संहिता के लेबल-1 का उल्लंघन करने का दोषी पाया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में भी विराट कोहली पर इसी वजह से जुर्माना लगा था। उस मैच में उन पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया था। टीम इंडिया को सेमीफाइनल से पहले श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलना है।