Sports News

महिला दिवस के दिन सच होगा भारत का सपना, इतिहास रचने को तैयार भारतीय टीम


हल्द्वानी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए पूरा देश दुआएं दे रहा है। वो सपना साकार होने वाला है जिसका इंतजार करोड़ो देशवासी दशकों से देख रहे हैं। देश की बेटियां वर्ल्ड टी-20 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली है। रविवार को होने वाले इस मैच पर सभी की नजरे हैं। यह पहला मौका है कि जब भारतीय महिला टीम वर्ल्ड टी-20 के फाइनल में पहुंची है। वर्ल्ड टी-20 के लीग चरण में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था और कहा जा सकता है लय टीम इंडिया की तरफ झुकी हुई है। सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को किस्मत का साथ मिला। बारिश के वजह से मैच रद्द हुआ और टीम इंडिया को फाइनल का टिकट मिल गया। भारत ने लीग में अपने सभी मुकाबले जीते थे। टेबल पर टॉप रहने के चलते उसे ये फायदा मिला।

बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो दूसरे सेमीफाइनल में उसने डकवर्थ लुईस नियम के तहत दक्षिण अफ्रीका को हराकर छठी बार फाइनल का टिकट हासिल किया। इसके अलावा वह 4 बार टूर्नामेंट को अपने नाम कर चुकी है। फाइनल खेलने के लिए लिहाज से ऑस्ट्रेलिया भारत से आगे है लेकिन मूमेटम भारत के पक्ष में हैं। दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अब मेलबर्न में इनके बीच निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।  भारतीय समयानुसार यह महामुकाबला दोपहर के 12:30 से शुरू होगा।

भारत की मजबूती अभी तक गेंदबाजी रही है। कम स्कोर होने के बाद भी भारतीय टीम विरोधियों पर भारी पड़ी है। सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने भारत को लय देने का काम किया है। वह 4 मैच में 161 रन बना चुकी हैं। उनका स्ट्राइक रेट टूर्नामेंट में 161 का रहा है जो सबसे ज्यादा है। रन बनाने के मामले में वह चौथे नंबर पर हैं।

साल 2017 में टीम इंडिया ने 50 ओवर फाइनल में प्रवेश किया था, जहां इंग्लैंड ने उसे हराया था। एक बार फिर टीम इंडिया ICC का खिताब जीतने के करीब पहुंच गई हैं और देश को उम्मीद है कि बेटियां इस बार ट्रॉफी भारत लाएंगी।

To Top