हल्द्वानी: श्रीलंका में एक बार उत्तराखण्ड के युवाओं ने देश का नाम रोशन किया है। आर्यन जुयाल और आयुश बडोनी की जोड़ी ने श्रीलंका में डंका बजाया है। भारतीय अंडर-19 टीम ने वनडे सीरीज में वापसी कर ली है।
पिछले दो मुकाबले में हार का सामने करने वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को चौथे मुकाबले में 135 रन से हराकर सीरीज को 2-2 पर ला दिया। इस मुकाबले में पूरी टीम लय में दिखी। बल्लेबाजों ने जहां शानदार बल्लेबाजी की तो वहीं गेंदबाजों ने भी कमाल किया। भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात रही उनके कप्तान आर्यन जुयाल का फॉर्म में वापस आना।
पिछले तीन मुकाबले में आर्यन ने बल्ले से रन नहीं निकले थे लेकिन चौथे वनडे में उन्होंने शानदार आर्यन जुयाल 60 रनों की पारी खेली और कप्तानी के मोर्चे में फिर खरे उतरें। वहीं देवभूमि के आयुष बडोनी ने 10 ओवर में 35 रन देकर श्रीलंका के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। भारत ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने देवदत्त पडिकल (71), कप्तान आर्यन जुयाल (60) और यश राठौड़ (56) के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर में 6 विकेट पर 278 रन का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका के लिए अविस्का लक्षण और संदन मेंडिस ने 2-2 विकेट लिए, जबकि विजयकुमार और दुल्शन 1-1 खिलाड़ी को पवेलियन भेजने में सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 37.2 ओवर में 143 रन पर ही पवेलियन लौट गई। श्रीलंका के लिए नवोत प्रणाविथना ने 59 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से सर्वाधिक 45 रन बनाए। कप्तान निपुन धनंजय ने 36 और मुदिथा लक्षण ने 18 रन बनाए। भारत की ओर से आयुष बडोनी और हर्ष त्यागी ने 3-3 विकेट लिए। आकाश पांडे, सिद्धार्थ देसाई और अर्थवा टाइडे को 1-1 विकेट मिला।