हल्द्वानी: Indian क्रिकेट टीम अब टेस्ट में नंबर वन टीम नहीं है। कोरोना वायरस के चलते खेल के मैदान पर होने वाली सभी गतिविधियां बंद है। खेल प्रेमियों को बस उस दिन का इंतजार है. जब वो मैदान पर होने वाले हल्ले को महसूस कर पाएंगे। क्रिकेट बंद है लेकिन आईसीसी ने शुक्रवार को ताजा वर्ल्ड रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग से भारतीय (Indian) क्रिकेट फैंस खुश नहीं है। भारतीय (Indian) टीम की जगह ऑस्ट्रेलिया नंबर वन टेस्ट टीम बन गई है। भारतीय टीम ने अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान गंवाया है। भारतीय टीम अब 114 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
नंबर
देश
टेस्ट रेटिंग
1
ऑस्ट्रेलिया
116
2
न्यूजीलैंड
115
3
भारत
114
4
इंग्लैंड
105
5
श्रीलंका
91
6
दक्षिण अफ्रीका
90
7
पाकिस्तान
86
8
वेस्टइंडीज
79
9
अफगानिस्तान
57
10
बांग्लादेश
55
पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जो भारत ने दो अंक आगे है। दूसरे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड, भारत से एक अंक आगे है। हालांकि भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में अब भी 360 पॉइंट के साथ शीर्ष पर बरकरार है। टेस्ट के अलावा ऑस्ट्रेलिया टी-20 में भी पहले स्थान पर पहुंच गया है। उसने पाकिस्तान को पिछाड़ा है। भारतीय टीम यहां भी पहले से तीसरे स्थान पर आ गई। ताजा रैंकिंग से हर कोई सकते में है। दरअसल,आईसीसी ने नए चार्ट में 2016-17 के रिकॉर्ड हटा दिए हैं, इस कारण रैंकिंग में ज्यादा बदलाव देखने को मिले। मई 2019 से अब तक के सभी 100 प्रतिशत और पिछले 2 साल के आधे टेस्ट को काउंट किया है।
नंबर
देश
टी-20 रेंटिंंग
1
ऑस्ट्रेलिया
278
2
इंग्लैंड
268
3
भारत
266
4
पाकिस्तान
260
5
दक्षिण अफ्रीका
258
6
न्यूजीलैंंड
242
7
श्रीलंका
230
8
बांग्लादेश
229
9
वेस्टइंडीज
229
10
अफगानिस्तान
228
नंबर
देश
वनडे रेटिंग
1
इंग्लैंड
127
2
भारत
119
3
न्यूजीलैंड
116
4
दक्षिण अफ्रीका
108
5
ऑस्ट्रेलिया
107
6
पाकिस्तान
102
7
बांग्लादेश
88
8
श्रीलंका
85
9
वेस्टइंडीज
76
10
अफगानिस्तान
55
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट और टी-20 रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंच गई है। यह पहला मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया टी-20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंची है, जबकि इंग्लैंड टीम वनडे में 127 पॉइंट के साथ टॉप पर बनी हुई है। वहीं, भारतीय वनडे टीम 119 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया टीम एकदिवसीय रैंकिंग में 5वें नबंर पर है। टीम के 107 अंक हैं।