Sports News

Indian टीम से छिन गई टेस्ट में नंबर वन की कुर्सी, ICC ने किया हैरान


हल्द्वानी: Indian क्रिकेट टीम अब टेस्ट में नंबर वन टीम नहीं है। कोरोना वायरस के चलते खेल के मैदान पर होने वाली सभी गतिविधियां बंद है। खेल प्रेमियों को बस उस दिन का इंतजार है. जब वो मैदान पर होने वाले हल्ले को महसूस कर पाएंगे। क्रिकेट बंद है लेकिन आईसीसी ने शुक्रवार को ताजा वर्ल्ड रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग से भारतीय (Indian) क्रिकेट फैंस खुश नहीं है। भारतीय (Indian) टीम की जगह ऑस्ट्रेलिया नंबर वन टेस्ट टीम बन गई है। भारतीय टीम ने अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान गंवाया है। भारतीय टीम अब 114 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

नंबरदेशटेस्ट रेटिंग
1ऑस्ट्रेलिया116
2न्यूजीलैंड115
3भारत114
4इंग्लैंड105
5श्रीलंका91
6दक्षिण अफ्रीका90
7पाकिस्तान86
8वेस्टइंडीज79
9अफगानिस्तान57
10बांग्लादेश55

पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जो भारत ने दो अंक आगे है। दूसरे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड, भारत से एक अंक आगे है। हालांकि भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में अब भी 360 पॉइंट के साथ शीर्ष पर बरकरार है। टेस्ट के अलावा ऑस्ट्रेलिया टी-20 में भी पहले स्थान पर पहुंच गया है। उसने पाकिस्तान को पिछाड़ा है। भारतीय टीम यहां भी पहले से तीसरे स्थान पर आ गई।  ताजा रैंकिंग से हर कोई सकते में है। दरअसल,आईसीसी ने नए चार्ट में 2016-17 के रिकॉर्ड हटा दिए हैं, इस कारण रैंकिंग में ज्यादा बदलाव देखने को मिले। मई 2019 से अब तक के सभी 100 प्रतिशत और पिछले 2 साल के आधे टेस्ट को काउंट किया है।

नंबरदेशटी-20 रेंटिंंग
1ऑस्ट्रेलिया278
2इंग्लैंड268
3भारत266
4पाकिस्तान260
5दक्षिण अफ्रीका258
6न्यूजीलैंंड242
7श्रीलंका230
8बांग्लादेश229
9वेस्टइंडीज229
10अफगानिस्तान228
नंबरदेशवनडे रेटिंग
1इंग्लैंड127
2भारत119
3न्यूजीलैंड116
4दक्षिण अफ्रीका108
5ऑस्ट्रेलिया107
6पाकिस्तान102
7बांग्लादेश88
8श्रीलंका85
9वेस्टइंडीज76
10अफगानिस्तान55

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट और टी-20 रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंच गई है। यह पहला मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया टी-20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंची है, जबकि इंग्लैंड टीम वनडे में 127 पॉइंट के साथ टॉप पर बनी हुई है। वहीं, भारतीय वनडे टीम 119 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया टीम एकदिवसीय रैंकिंग में 5वें नबंर पर है। टीम के 107 अंक हैं।

To Top