News

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले वर्ल्ड टी-20 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान


नई दिल्ली: भारतीय टीम को 16 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। लेकिन इससे पहले चयनकर्ताओं ने आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है। 21 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी। टीम में बंगाल की बल्लेबाज ऋचा घोष एकमात्र नया चेहरा हैं। टीम में कोई खास बदलाव नहीं किए गए हैं। हरियाणा की 15 साल की शेफाली वर्मा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ अच्छे प्रदर्शनों के बाद अपना पहला वैश्विक टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार हैं।

T-20 वर्ल्ड कप: 15 सदस्यीय स्क्वॉड –

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, ऋचा घोष, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी.

ऋचा घोष को महिला चैलेंजर ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्होंने 26 गेंदों में 36 रनों की पारी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस पारी में उन्होंने चार चौके जमाए थे। उस पारी के दौरान उन्होंने एक छक्का भी लगाया। इसके अलावा चयनकर्ताओं ने T20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें नुजहत परवीन को 16वें सदस्य के रूप में जोड़ा गया। यह टूर्नामेंट 31 जनवरी से शुरू हो रहा है और इसमें इंग्लैंड भी शामिल है।

ट्राई सीरीज: 16 सदस्यीय स्क्वॉड –

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, ऋचा घोष, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, नुजहत परवीन.

To Top