
देहरादून: आईपीएल-13 के शेड्यूल का इंतजार दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को था। आईपीएल 2020 का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आईपीएल 19 सितंबर से ही खेला जाएगा। चेन्नई के खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि हो सकता है कि टूर्नामेंट थोड़ा लेट शुरू हो। पहला मैच चैंपियन मुंबई इंडियंस और उप-विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2020 के 24 मैच दुबई में, 20 मैच अबु धाबी में और 12 मैच शारजाह में खेले जाएंगे। फिलहाल शेड्यूल केवल लीग मैचों के लिए जारी किया गया है। जबकि प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। 3 नवंबर को आखिरी लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होगा।

53 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और फिलहाल प्रैक्टिस में जुटी हुई हैं। आईपीएल इस बार बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में खेला जाना है। बीसीसीआई ने यूएई रवाना होने से पहले ही सभी टीमों को एसओपी भी सौंप दिया था। बता दें कि आईपीएल का आयोजन पहले 29 मार्च से भारत में ही होना था। इसके लिए शेड्यूल भी जारी किया जा चुका था। कोविड-19 के चलते आईपीएल को स्थगित करना पड़ा था। इसी साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 के चलते इसे स्थगित कर दिया गया। आईसीसी के इस फैसले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फैसला किया कि आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड में दाखिल होने के बाद फोन स्विच ऑफ कर रहे हैं लोग, ट्रेस करना मुश्किल
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बढ़ता कोरोना, ये अच्छे संकेत नहीं हैं, 40 हजार पार हो सकती है संख्या
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में दो दर्जन से ज्यादा फैसलों पर लगी मोहर
