कुछ समय पहले इरफान पठान ने कहा था कि भारत के पास बेन स्टोक्स जैसे मैच जिताने वाले ऑलराउंडर नहीं है। उस ट्वीट पर कई लोगों ने उन्हें हार्दिक पांड्या का नाम सुझाया था। अब एक वेबसाइट को दिए ताजा इंटरव्यू में इरफान पठान ने कहा है कि वह अब भी मानते हैं कि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स दुनिया के सबसे अच्छे ऑलराउंडर हैं। इरफान के अनुसार बेन स्टोक्स ने गेंद और बल्ले दोनों से इंग्लैंड को कई मैच जिताए हैं। यहां तक कि अपन पठान का मानना है जिस तरह कपिल देव ने भारत को 1983 वर्ल्ड कप जिताया, उसी तरह इंग्लैंड ने भी यह वर्ल्ड कप एक ऑलराउंडर के दम पर जीता। उन्होंने कहा ऐसा नहीं है कि इंग्लैंड के पास अच्छे खिलाड़ियों की कमी है लेकिन इंग्लैंड के जीतने में बेन स्टोक्स की बहुत बड़ी भूमिका है।
वह कामना करते हैं कि भारत के पास भी ऐसा ही कोई मैच विनर ऑल राउंडर हो| उन्हें लगता है इससे पहले युवराज सिंह इस तरह के खिलाड़ी थे। इरफान पठान ने कहा है कि हार्दिक पांड्या में बहुत क्षमता है। लेकिन दुर्भाग्य से वह टेस्ट, वनडे या T20, किसी में भी टॉप टेन में तक नहीं है। इरफान पठान ने स्पष्ट किया कि भारतीय टीम दुनिया की किसी भी टीम से बेहतर है। लेकिन अगर हार्दिक पांड्या मैच जिताने वाले ऑलराउंडर बन जाएं, तो फिर भारत को हराना और भी मुश्किल हो जाएगा।
पठान ने कहा, भारतीय टीम सबसे बेहतरीन
इंटरव्यू के दौरान इरफान पठान ने भारत के अच्छे बल्लेबाजों एवं गेंदबाजों का जिक्र भी किया। इरफान ने कहा, विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हमारे पास है। और गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा का कोई सानी नहीं है। इसके अलावा अश्विन और जडेजा जैसे बेहतरीन स्पिनर भी है, जो कि ऑलराउंडर का कार्य भी कर सकते हैं। भारत ने विजय शंकर को भी कई मौकों पर बतौर ऑलराउंडर प्रयोग किया है। लेकिन इरफान ने कहा कि वह सिर्फ एक मैच जिताऊ ऑलराउंडर की उम्मीद करते हैं। भारत को ऐसे ऑलराउंडर की बहुत जरूरत है।
यह भी पढ़ें: अफरीदी का वह धुआंधार शतक असल में सचिन के बल्ले से था
आपको बता दें कि बेन स्टोक्स का जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था लेकिन वहां इंग्लैंड की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं और टेस्ट क्रिकेट टीम के उप कप्तान भी हैं टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है 66 टेस्ट में उन्होंने अब तक 4419 रन बनाने के अलावा 156 विकेट भी झटके हैं। साल 2019 के विश्व कप क्रिकेट फाइनल में उन्होंने एक 4 रन बनाकर टीम को विश्वकप जीता था।