Sports News

IPL निलामी ने इस 16 साल के खिलाड़ी की बदल दी जिंदगी, RCB ने 1.5 करोड़ में खरीदा


नई दिल्ली:आईपीएल 2019 का काउंट डाउन शुरू हो गया। इसके लिए खिलाड़ियों की निलामी भी हो गई है। इस बार भी कई खिलाड़ियों की करोडपति बोली लगी है लेकिन उस लिस्ट में कोई बड़ा नाम नहीं है। आईपीएल सीजन 12 में दो खिलाड़ियों की निलामी ने सभी को चौकाया है।

पहला वरुण चक्रवर्ती, जिनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था और उन्हें 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा गया। दूसरा 16 साल के प्रयास रे बर्मन जिन्हें आरसीबी ने 1.5 करोड़ में अपनी टीम में रखा है। प्रयास रे बर्मन का बेस प्राइज 20 लाख था। प्रयास रे बर्मन को आईपीएल निलामी से पहले कोई नहीं जानता था लेलिन निलामी के बाद वो सबसे वायरल क्रिकेट खिलाड़ी बन गए है।

Join-WhatsApp-Group

Image result for prayas ray barman bowling

निर्भया रेप केस के 6 साल बाद फिर दरिंदगी से कांपा भारत, उत्तराखण्ड में हैवानियत

प्रयास रे बर्मन ने विजय हजारे में बंगाल से खेलते हुए 9 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए थे। 16 साल के इस गेंदबाज ने अपनी लेग स्पिन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। प्रयास रे बर्मन के परिश्रम का नतीजा है तो लोग विराट कोहली और एबी डीविलियर्स सरीखे धुरंधरों को खेलते देखने का सपना देखते है, उनके साथ वो ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे।

फिल्म ‘बाटला हाउस’ की शूटिंग खत्म, देवभूमि की जनता के लिए जॉन ने बोली ये बड़ी बात

आपको जानकार हैरानी होगी कि प्रयास रे बर्मन ने आईपीएल में भाग लेने के लिए पंजीकरण तक नहीं कराया था। उन्हें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल की ओर बताया गया कि आप आईपीएल निलामी का हिस्सा होंगे।

नहीं थम रहा है बागेश्वर एक्सप्रेस का कहर ,फिर किया विरोधियों का बुरा हाल, ये है नया कारनामा

प्रयास रे बर्मन ने शेन वॉर्न को देखते हुए अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत की। वह सौरभ गांगुली तरह देश के लिए शानदार प्रदर्शन करन अपने राज्य का नाम भी रोशन करना चाहते है। आईपीएल 2019 की तारीख सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि विश्वकप को देखते हुए आईपीएल पहले हो जाएगा। वहीं देश में लोकसभा चुनाव भी है।

To Top