Sports News

छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी मैरी कॉम, तिरंगा लहराते हुए आंखों से छलक पड़े आंसू


नई दिल्ली:भारत की दिग्गज मुक्केबाज  एमसी मैरी कॉम ने शनिवार को छठी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीतक अपने नाम कर लिया। दिल्ली के केडी जाधव हॉल में उन्होंने 48 किलोग्राम कैटिगरी के फाइनल फाइट में यूक्रेन की हन्ना ओकोता को 5-0 (30-27, 29-28, 29-28, 30-27, 30-27) से हराया। इस जीत के बाद मैरी कॉम इस जीत के बाद भावुक हो गईं। तिरंगा लहराते समय उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। वहीं पूरा देश मेरी कॉन को उनकी इस कामयाबी पर बधाई दे रहा है।

मैरी कॉम, Mary Kom, Hanna Okhota

मैरी कॉम ने खचाखच भरे स्टेडियम में घरेलू दर्शकों के सामने दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया। यह उनका विश्व चैम्पियनशिप में सातवां पदक है, इससे पहले वह पांच स्वर्ण और एक रजत जीत चुकी थी। मुकाबला जीतने के बाद मैरी कॉम काफी भावुक हो गयीं और खुशी की वजह से उनके आंसू थम नहीं रहे थे। उन्होंने इस पदक को देश को समर्पित किया।

Join-WhatsApp-Group

भावुक मैरी ने कहा, ‘मैं इस जीत के लिए अपने सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करती हूं, जो मुझे यहां समर्थन करने के लिए आए। मैं आप सभी की तहेदिल से शुक्रगुजार हूं। मेरे लिए यह महान पल है।’ यह दूसरा मौका है, जब वह खिताबी फाइट के लिए घरेलू फैंस के सामने थीं। इससे पहले 2006 घरेलू दर्शकों के सामने रिंग में उतरी थीं।

हल्द्वानी लाइव को फेसबुक पर लाइक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

इस जीत के साथ ही 35 वर्षीय स्टार भारतीय बॉक्सर आयरलैंड की कैटी टेलर को पछाड़कर सबसे अधिक 6 वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में जीतने वाली पहली महिला बॉक्सर बन गईं। इससे पहले मेरी और टेलर 5-5 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीतकर बराबरी पर थीं।

Hanna Okhota, Gold Medal, AIBA Women's World Boxing Championships, मैरीकॉम

मैरी कॉम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप्स के इतिहास में 6 खिताब जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड (महिला और पुरुष) की बराबरी भी कर ली। 6 बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव उनसे पहले पुरुष बॉक्सिंग में क्यूबा के फेलिक्स सेवोन के नाम था। सेवोन ने 1997 में बुडापेस्ट में आयोजित हुई चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर यह रेकॉर्ड अपने नाम किया था।

हल्द्वानी लाइव को YOUTUBE पर Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

To Top