Sports News

Rishabh Pant ने बल्लेबाजी को लेकर दिया बयान, फैंस ऐसे उड़ा रहे हैं मजाक


नई दिल्ली: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant एक बार फिर सुर्खियों पर हैं। Rishabh Pant ने बल्लेबाजी पर कुछ बोला तो फैंन से उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने एक ट्विट किया जिसमें उन्होंने पंत का बयान लगाया हुआ था। उसमें पंत बोल रहे हैं कि वो हमेशा ही टीम की स्थिति को देखते हुए ही खेलते हैं। अब ये सुनने के बाद आप भी थोड़े हैरत में हैं। पंत प्रभावशाली खिलाड़ी हैं, इसमें कोई शक नहीं है लेकिन उनका गैरजिम्मेदाराना शॉर्ट खेलकर आउट होना हर वक्त फैंस और टीम मैनेजमेंट को परेशान करता रहा है लेकिन वो उनका स्टाइल है।

पंत का इतना सीरियस बयान जैसे ही सामने आया तो फैंस ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया। कई लोगों ने उनसे पूछा कि विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में क्या हो गया था। फैंस पंत से पूछ रहे हैं कि अगर ये बात है तो आप हर गेंद पर छक्का मारने के लिए ही क्यों जाते हैं। एक यूजर ने लिखा, तो आप विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में परिस्थिति के हिसाब से क्यों नहीं खेले। बता दें, पंत ने सेमीफाइनल मुकाबलें में लड़खड़ाती भारतीय पारी को संभाला था लेकिन वो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। पंत के आउट होते ही टीम दवाब में आ गई। क्योंकि पंत से पहले चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुकेे थे।पंत की इस गलती का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा था और टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी के उत्तराधिकारी माने जाने वाले ऋषभ पंत को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में जगह मिली है।चयनकर्ताओं ने यह साफ किया है कि साल 2023 में होने वाले विश्व कप के लिए पंत को अभी से ही तैयार किया जाएगा। इसके लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाएंगे। वहीं पंत ने इस जिम्मेेदारी को स्वीकार किया है और उन्होंने भरोसा दिलाया है कि वो अपने खेल में सुधार लाएंगे।

Join-WhatsApp-Group
To Top