Sports News

टीम इंडिया का विजयरथ जारी, वेस्टइंडीज को हराकर कायम किया ये रिकॉर्ड


हल्द्वानी: टीम इंडिया का विश्वकप 2019 में विजयरथ जारी है। अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को 125 रनों से मात देकर विश्वकप में लगातार पांचवी जीत दर्ज की। साल 2015 में भी टीम इंडिया ने विश्वकप के लगातार पांच मुकाबले जीते थे। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा विराट कोहली ने 72 रन बनाए। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 56, केएल राहुल ने 48 और हार्दिक पांड्या ने 46 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की ओर से गेंदबाजी में किमार रॉच ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं शैलडन कॉट्रेल और जेसन हॉल्टर को भी दो-दो विकेट मिले। बता दें कि भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहले ओवर से ही दवाब में दिखी। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया। 16 रन के भीतर वेस्टइंडीज को क्रिस गेल (6) और शाइ होप (5) रन बनाकर आउट हो गए। दोनों को पिछले मैच के हीरो मोहम्मद शमी ने पवेलियन की राह दिखाई।

Join-WhatsApp-Group

इसके बाद चौथे विकेट के लिए सुनील अंब्रिस (31) और निकॉल्स पुरन (28) ने 56 रनों की साझेदारी हुई। इस वक्त लगा कि वेस्टइंडीज मैच में वापसी कर सकता है लेकिन सुनील अंब्रिस को हार्दिक ने पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और पूरी वेस्टइंडीज की टीम 143 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी एक बार फिर हीरो रहे। शमी ने 4 विकेट लिए। इसके अलावा बुमराह 2,चहल 2,हार्दिक 1 और कुलदीप यादव को एक विकेट मिला। इस जीत के साथ टीम इंडिया अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे तीन मुकाबलों में एक में जीत दर्ज करनी है।

छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स

 

To Top