Sports News

कुलदीप यादव ऐसा गेंदबाज जिसने बदल दिया भारतीय क्रिकेट का इतिहास

हल्द्वानी: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज़ में जोरदार वापसी की है। भारत ने वाइजैक वनडे में मेहमान टीम को 107 रनों से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 387 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 43.3 ओवरों में 280 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस मुकाबले में भारत के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने हैट्रिक जमाकर इतिहास रच दिया। कुलदीप भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बनें जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में दो हैट्रिक अपने नाम की है।

पहले किया है ये कारनामा

इससे पहले उन्होंने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में हैट्रिक ली थी। उन्होंने विंडीज के शाई होप, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को आउट किया। उनसे पहले वनडे में चेतन शर्मा, कपिल देव और मोहम्मद शमी ने हैट्रिक ली है। वहीं, रोहित शर्मा ने 159 और लोकेश राहुल ने 102 रन की पारी खेली। रोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। तीसरा वनडे कटक में 22 दिसंबर को खेला जाएगा।

कुलदीप से विश्व क्रिकेट प्रभावित

कुलदीप यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जब से कदम रखा है वह भारत के सबसे बड़े मैच विनर बने हैं। पहले उन्हें केवल सीमित ओवर का गेंदबाज माना जाता था लेकिन इस लड़के साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में डेब्यू में शानदार प्रदर्शन कर सभी की सोच को बदल दिया। वनडे में कुलदीप का कोई मुकाबला नहीं हैं। कुलदीप के शानदार प्रदर्शन ने वनडे में आर. अश्विन को टीम से बाहर कर दिया। अब केवल टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं।

मैंने अच्छी गेंदबाजी की

कुलदीप ने कहा, ‘‘मेरे लिए आज का दिन एक दम सही रहा। मैंने वनडे में दूसरी बार हैट्रिक ली। मैं इस अनुभव को शब्दों में बयान नहीं कर सकता। मैं बेहद खुश हूं। मैच के दौरान ज्यादा ओस नहीं थी और हम जानते थे कि वे आक्रामकता के साथ खेलेंगे। मेरी कोशिश सिर्फ अपनी गति और विविधता में मिश्रण करने की थी।’’कुलदीप बीते कुछ महीनों से टीम से अंदर-बाहर चल रहे थे। इस पर चाइनमैन गेंदबाज ने कहा, ‘‘मेरे लिए 6-8 महीने मुश्किल रहे थे। मैं काफी मेहनत कर रहा था। चार-पांच महीनों से मैं संघर्ष कर रहा था, लेकिन अब मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं, अच्छी गति से और अच्छी विविधता से। इसलिए यह मेरे लिए काफी संतोषजनक बात है।’’

To Top