Uttarakhand News

विजय हजारे में असम के खिलाफ पहली जीत खोजेगी उत्तराखण्ड-वीडियो

Ad

हल्द्वानी: विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज हो गया है। प्लेट ग्रुप के मुकाबले राजधानी देहरादून में खेले जा रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर फैंस काफी उत्साहित है। ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए ग्रुप की सभी टीमें देहरादून पहुंच गई हैं। इसके अलावा एसोसिएशन भी सफल आयोजन को लेकर हर तरह के संभंव प्रयास कर रही है। उत्तराखण्ड और चंडीगढ़ के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गया पहला मुकाबला बारिश करे चलते धीमी आउट फिल्ड के चलते रद्द हो गया। चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

https://www.facebook.com/onlinehaldwanilive/videos/485702175606756/

मुकाबले का पहला ओवर चंडीगढ़ की ओर से साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा रहे बरिंदर सरन डाल रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने बॉलिंग रनअप में हो रही दिक्कत को लेकर अंपायर से कहा। इसके बाद मुकाबले को रोक दिया। इसके बाद दो-तीन बार अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया लेकिन वो संतुष्ट नजर नहीं आए और मुकाबले को रद्द करना पड़ा। दोनों टीमों को दो-दो अंक से संतुष्ट होना पड़ा। उत्तराखण्ड टीम में इस बार स्टार खिलाड़ी उन्मुक्त चंद को बतौर गेस्ट प्लेयर जोड़ा गया है और इसके चलते फैंस काफी उत्साहित हैं।

उत्तराखण्ड को ट्रॉफी का अपना दूसरा मुकाबला 27 सिंतबर को असम के साथ खेलना है। यह मुकाबला तुनष क्रिकेट एकेडमी में खेला जाएगा। बात पिछले सीजन की करें असम ELITE 3 ग्रुप में थी। 9 मुकाबलों में उसे केवल एक जीत हासिल हुई थी। वहीं उत्तराखण्ड टीम ने लगातार 7 मुकाबले जीतकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। उत्तराखण्ड के करणवीर कौशल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में 4 स्थान पर रहे थे। करणवीर ने 8 पारियों में 489 रन बनाए थे। उनका सर्वाधिक 202 रहा था। विजय हजारे के इतिहास में दोहरा शतक जमाने वाले वो पहले खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 850 रुपये के विवाद में युवक की हत्या, कुल्हाड़ी से काट कर किए टुकड़े

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः प्रेमी जोड़े की बेरहमी से कर डाली पिटाई, शरीर पर गहरे घाव के निशान

यह भी पढ़ेंः इंसानियत शर्मसार, पिता की सहमति से, 12 साल की बच्ची से 30 लोगों ने किया दुष्कर्म

यह भी पढ़ेंः नैनीतालः महिला की बेरहमी से हत्या, पहले पेट फाड़ा, फिर पत्थर से चेहरा भी कुचला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top