Cricket: IPL Auction:2025: Kamlesh Nagarkoti: आईपीएल 2025 नीलामी के दूसरे दिन भी उत्तराखंड के क्रिकेट फैंस को खुशी मिली। मूल रूप से बागेश्वर के रहने वाले और राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले कमलेश नगरकोटी को धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में 30 लाख रुपए देकर शामिल किया है।
कमलेश पहले भी आईपीएल टीमों का हिस्सा रहे हैं और उन्हें अच्छी खासी रकम मिली है लेकिन चोट के चलते अधिकतर मौकों पर बाहर रहने के चलते वो मुकाबले नहीं खेल पाए। इसके चलते कमलेश इस बार केवल 30 लाख रुपए में खरीदे गए हालांकि रुपए से ज्यादा उनके लिए मौका कीमती है, जो कि उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया।
कमलेश नगरकोटी साल 2018 में खेले गए अंडर-19 विश्व कप के बाद सुर्खियों में आए थे। ये विश्व का पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीता था। इसके बाद उन्हें केकेआर ने 3.20 करोड रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था। कमलेश 2021 तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे। कोलकाता के लिए उन्होंने 11 मुकाबले खेले जिसमें उन्हें 5 विकेट हासिल हुए। इसके बाद 2022 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया। दिल्ली ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपए दिए। हालांकि उन्हें उस साल केवल एक मुकाबला खेलने को मिला और आईपीएल में उनका ये आखिरी मुकाबला भी था।
उत्तराखंड के क्रिकेट फैंस तो चाहेंगे कि सीएसके की टीम में शामिल होने के बाद जिस तरीके से शुभम दुबे का करियर बदला उसी तरीके से उत्तराखंड बागेश्वर के इस लड़के का भी करियर बदल जाए। कमलेश को लेकर क्रिकेट विशेषज्ञ भी कई बार कह चुके हैं कि चोट ने इस गेंदबाज के करियर पर ग्रहण लगाया हुआ है। अब देखने वाली बात होगी कि 2025 सीजन में कमलेश किस तरह से वापसी करते हैं।