Sports News

टिहरी की राघवी बिष्ट का टीम इंडिया में चयन, आयरलैंड के खिलाफ खेलेंगी वनडे सीरीज


Raghvi Bist: Indian Cricket Team: Womens Cricket: साल 2025 उत्तराखंड के क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। टिहरी की राघवी बिष्ट को टी-20 के बाद राष्ट्रीय टीम में वनडे सीरीज़ के लिए चुना है। चयनकर्ताओं ने राघवी बिष्ट को आयरलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज़ के लिए मौका दिया है। इससे पहले राघवी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ची-20 सीरीज़ में डेब्यू किया है। पिछले साल इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमाल करने वाली राघवी बिष्ट पर सभी की नजरे थी, भारत ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट विशेषज्ञों ने कह दिया था कि ये खिलाड़ी जल्द इंटरनेशनल टीम में दिखाई देगी।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 10 जनवरी से राजकोट में शुरू होने वाली सीरीज के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। हरमनप्रीत की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना टीम का नेतृत्व करेंगी।

Join-WhatsApp-Group

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसबनिस, राघवी बिष्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, टिटास साधु , साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे।

सभी मैच राजकोट में सुबह 11 बजे से खेले जाएंगे

  • पहला वनडे: 10 जनवरी
  • दूसरा वनडे: 12 जनवरी
  • तीसरा वनडे: 15 जनवरी

राघवी बिष्ट के करियर पर एक नजर

उत्तराखंड के लिए कई रिकॉर्ड स्थापित करने वाली राघवी बिष्ट को पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे का इनाम मिला है। इस साल राघवी का चयन इंडिया ए टीम के लिए हुआ था। वनडे में उन्होंने कंगारूओं को दिन में तारे दिखा दिए थे। उत्तराखंड की बेटी ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे को सफल बनाया है। तीन मुकाबलों में तीन अर्धशतक जमाकर राघवी बिष्ट ने भारतीय सीनियर टीम के लिए दावेदारी पेश की है। टी-20 मुकाबलों में जो कसर रह गई थी, वो राघवी बिष्ट ने वनडे में पूरी कर दी। पहले मैच में 82, दूसरे में 70 और तीसरे में 53 रन बनाकर राघवी ने अपनी प्रतिभा को दिखाया और अपने चयन को सही साबित किया। भारतीय टीम को भले ही वनडे सीरीज़ में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन वनडे सीरीज़ में भारत को एक उभरता हुआ स्टार खिलाड़ी मिल गया है। यह पहली बार नहीं है, जब राघवी बिष्ट ने प्रदेश का नाम रोशन किया है, इससे पहले भी वो साल 2022 में उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुकी हैं।

महिला अंडर 19 वनडे टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था। राघवी ने अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट ( 2022-2023 ) में नागालैंड के खिलाफ हुए मैच में नाबाद 219 रन बनाए थे। राघवी की इस बल्लेबाजी के दम पर उत्तराखंड टीम ने 428 रन का स्कोर खड़ा किया था। और उत्तराखंड टीम ने नागालैंड को 400 रन से करारी शिकस्त दी थी।साल 2016 में राघवी ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया और अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर कुछ ही वर्षों में राज्य की टीम में जगह बना ली।

To Top