Uttarakhand Senior Women Team: उत्तराखंड महिला टीम ने टी-20 ट्रॉफी में वापसी कर ली है। टीम ने हिमाचल प्रदेश को लीग मुकाबले में 43 रनों से हराया। इसी के साथ उत्तराखंड ने नॉक आउट में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। उत्तराखंड टीम के लिए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ हुए मुकाबले में सभी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। सभी खिलाड़ियों को स्टार्ट मिला जो टी-20 क्रिकेट के लिहाज से अहम है। हालांकि राघवी बिष्ट की 23 गेंदों में नाबाद 39 रनों की पारी ने टीम को मूमेंटम दिलाया। राघवी ने अपनी इस पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 170 रन के करीब रहा।
मुकाबले पर नजर डाले तो उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए बल्लेबाजी में पूनम राउत 34, जासिया अख्तर 34, कंचन परिहार 18, नीलम 15 और एकता बिष्ट ने नाबाद 14 रन का योगदान दिया। वहीं राघवी बिष्ट की 39 रनों की पारी ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल प्रदेश की शुरुआत अच्छी रही थी। 12 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 98 रन था। लेकिन अगले 6 रन पर टीम ने 5 विकेट खो दिए और उत्तराखंड की वापसी हो गई। एकता बिष्ट ने 3 और राघवी बिष्ट ने 2 विकेट अपने नाम किए। हिमाचल प्रदेश की टीम 125 रन ही बना सकी और मुकाबला 43 रनों से उत्तराखंड के पक्ष में रहा।
कौन हैं राघवी बिष्ट
टिहरी गढ़वाल जिले के चंगोरा गांव की रहने वाली राघवी बिष्ट उत्तराखंड के लिए अंडर-19 ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। वो दो बार चैंपियन रही टीम का हिस्सा रही थी और उन्होंने अहम योगदान दिया था। राघवी ने पिछले साल अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट (2022-2023) में नागालैंड के खिलाफ हुए मैच में नाबाद 219 रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। राघवी की इस धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर उत्तराखंड टीम ने 428 रन का एक बहुत बड़ा स्कोर खड़ा किया था। उत्तराखण्ड की टीम ने नागालैंड को 400 रन से करारी शिकस्त दी है। यह उत्तराखण्ड की टीम की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इस मुकाबले में पहले विकेट के लिए नीलम व राघवी बिष्ट की 234 रन साझेदारी भी अबतक की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। नीलम ने 123 रनों की पारी खेली थी।