देहरादून: उत्तराखंड क्रिकेट टीम (Uttarakhand cricket team) रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट में पहुंचने के करीब पहुंच गई है। सर्विसेज को 9 विकेट को हराने के बाद उत्तराखंड ने राजस्थान ( Uttarakhand Cricket Team Ranji Trophy) को 299 रनों से हराया। इस जीत के बाद साल 2018-2019 सीजन की तरह उत्तराखंड क्रिकेट टीम इतिहास रचने के करीब है। उत्तराखंड को अगला मुकाबला आंध्रा के खिलाफ खेलना है। राजस्थान के खिलाफ मिली जीत के हीरो मयंक मिश्रा ( Mayank Mishra Ranji Trophy) रहे। मयंक ने पूरे मैच में 70 रन देकर 11 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 4 विकेट झटके।
रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड के लिए मयंक अब तक 49 विकेट ले चुके हैं और दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर दीपक धपोला है जिन्होंने 50 विकेट झटके हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड के लिए मयंक मिश्रा अब तक 86 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। रुद्रपुर निवासी मयंक मिश्रा के शानदार प्रदर्शन की तारीफ हर जगह हो रही है। उनके पिता राजेंद्र मिश्रा और मां ज्योति मिश्रा ने अपने के दमदार प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की।
पिता राजेंद्र मिश्रा ( Mayank Mishra Father) ने कहा कि मयंक बचपन से क्रिकेट को लेकर काफी मेहनत करते हैं। वह पढ़ाई में भी अच्छे थे लेकिन क्रिकेट के प्रति उनका प्यार जब देखा तो उन्हें खेल से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। मयंक कभी शॉर्ट कम पर भरोसा नहीं करते हैं और इस बात की खुशी है।
मय़ंक मिश्रा के पिता ने कहा कि वह खुद क्रिकेट प्रेमी हैं और चाहते थे कि मयंक क्रिकेट के मैदान पर कुछ बड़ा करें। उत्तराखंड को जब क्रिकेट की मान्यता नहीं मिली थी तो कई बार मयंक क्रिकेट छोड़ने के बारे में सोच रहे थे क्योकि मेहनत करने के बाद भी निराशा हाथ लग रही थी लेकिन परिवार ने उन्हे ऐसा नहीं करने को कहा। मैं चाहता था कि मयंक अपने लिए… ना सही… मेरे लिए क्रिकेट खेले और उन्होंने ऐसा किया है। मयंक मुकाबले से पहले हमे फोन कर आर्शीवाद लेते हैं। इस दौरान राजेंद्र मिश्रा भावुक भी हुए।
वहीं मयंक मिश्रा के कोच दीपक मेहरा ने कहा कि बच्चों ने सभी क्रिकेट फैंस को गौरवांवित महसूस कराया है। मयंक ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के फॉर्म को जारी रखा। हमें टीम पर भरोसा करने की जरूरत है और ऐसा करने से नतीजे खुद उत्तराखंड के पक्ष में होंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अंडर-19 महिला टीम ने भी वनडे टूर्नामेंट जीता है, ये दिखाता है कि संघ की प्लानिंग सही दिशा की ओर जा रही है।