
Uttarakhand: Saurabh Rawat: Cricket Association of Uttarakhand: Ranji Trophy:अगरतला में उत्तराखंड और त्रिपुरा के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक त्रिपुरा ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 247 रन बना लिए हैं और उसके पास 212 रनों की बढ़त है।
मुकाबला की समरी पर गौर करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए अगरतला ने 266 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए पहली पारी में मयंक मिश्रा ने सर्वाधिक चार विकेट और जन्मेजय जोशी ने तीन विकेट हासिल किए।
पहली पारी में उत्तराखंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और शुरुआती 6 विकेट 128 रन पर ही गिर गए थे। उत्तराखंड पर फॉलोऑन का खतरा भी था, ऐसे में सूचित और विकेटकीपर बल्लेबाज सौरभ रावत के बीच सातवें विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी हुई। सूचित ने 86 और सौरभ रावत के 80 रनों पारी खेली जिसकी बदौलत उत्तराखंड ने पहली पारी में 301 रन का स्कोर खड़ा किया और बढ़त भी हासिल की।
सौरभ रावत उत्तराखंड के लिए रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। सौरभ उत्तराखंड के लिए सबसे पहले दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। सौरभ को पिछले कुछ सालों में ज्यादा मौके नहीं मिले और इस फैसले ने सभी को हैरान भी किया । लेकिन अब सौरभ के बल्ले से एक शानदार पारी निकली है। सौरभ रावत ने 143 गेंद में 80 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके शामिल रहे। दूसरी ओर सूचित ने 86 दिनों की पारी खेली। चौथे दिन का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। अगर उत्तराखंड के गेंदबाज त्रिपुरा को जल्द ही ऑल आउट करते हैं और फिर टारगेट को हासिल कर लेते हैं तो इस मुकाबले को वर्षों तक याद किया जाएगा।






