हल्द्वानी: अमेरिका में माइनर क्रिकेट लीग में चैंपियन बनने के बाद उन्मुक्त चंद के क्रिकेट करियर नई उड़ान मिली है। अमेरिका के बाद वह अब ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग- बिग बैश लीग के लिए मेलबर्न रेनेगेड्स ( Melbourne Renegades) ने उन्मुक्त चंद को अपने साथ जोड़ा है. वह इस लीग में खेलने वाले भारत के पहले पुरुष क्रिकेटर होंगे। बता दें कि बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को किसी अन्य लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता है। केवल महिला खिलाड़ी ही बिग बैश में हिस्सा लेती हैं। भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके उन्मुक्त चंद दूसरे देश में अपने क्रिकेट करियर व खुद की पहचान स्थापित करने में लगे हुए हैं। पहला पड़ाव अमेरिका माइनर लीग थी और उनकी टीम चैंपियन बनी।
उन्मुक्त का कहना है कि वह हमेशा से बीबीएल में खेलना चाहते थे। वो लंबे वक्त से बिग बैश लीग देख रहे हैं। यह एक शानदार प्लेटफॉर्म है। वह इस लीग का हिस्सा बनना चाहते थे। उनकी कोशिश रहेगी कि बिग बैश में मेलबर्न टीम उन्हें जो जिम्मेदारी देगी उसे वह पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि ये एक नया अनुभव होगा और वह इसके लिए उत्साहित हैं।
उन्मुक्त चंद की कप्तानी में भारत ने 2012 में अंडर-19 विश्व कप जीता था। उन्होंने फाइनल में शतक जमाया था। तब उन्हें देश का अगला विराट कोहली कहा गया था। उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी थी और इसलिए उन्हें नेशनल टीम के लिए कॉल नहीं आया। वह आईपीएल में दिल्ली, मुंबई और राजस्थान की फ्रेंजाइजियों के लिए भी खेले लेकिन सफल नहीं रहे। इसके बाद दिल्ली घरेलू टीम ने भी उन्हें जगह नहीं दी तो वह उ्तराखंड के लिए खेले। उत्तराखंड के लिए वह कोई छाप नहीं छोड़ पाए और फिर दिल्ली का रुख किया। दिल्ली ने उन्हें टीम में जगह तो दी लेकिन खेलने का मौका नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर दूसरे देश में खेलने का फैसला किया।