Nainital-Haldwani News

ऊधमसिंह नगर के क्रिकेट कॉर्डिनेटर बनें दान सिंह भंडारी, SSPF ने दी जिम्मेदारी


हल्द्वानी: स्कूल से क्रिकेट की प्रतिभाओं को उच्च स्तर देने वाले SSPF ने हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब/हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी के कोच/नैनीताल जिला क्रिकेट संघ सचिव/ उत्तराचंल क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य दान सिंह भंडारी को ऊधमसिंह नगर जिले का क्रिकेट कॉर्डिनेटर बनाया है।स्कूल स्पोर्ट्स प्रोमोशन फाउंडेशन ने की तरफ से इस बारे में आधिकारिक पुष्टि करते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा की ओर से लेटर जारी हुआ है।

दान सिंह भंडारी को जिले में स्कूल इंडिया कप के आयोजन व टीम तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि स्कूल स्पोर्ट्स प्रोमोशन फाउंडेशन ने पिछले कुछ वक्त में स्कूल से नई प्रतिभाओं को सामने लाने का शानदार काम किया है। यहां पर अच्छा प्रदर्शन करने वालों खिलाड़ियों को पास बड़े स्तर पर खेलने का शानदार रहता हैं।

Join-WhatsApp-Group

Image result for cricket haldwani

जो बताता है कि अब स्कूल के दिनों में भी खिलाड़ी बड़े स्तर पर अपना हुनर दिखाएगा। क्रिकेट में स्कूल स्पोर्ट्स प्रोमोशन फाउंडेशन की कमान भारत के पूर्व विश्व प्रसिद्ध गेंदबाज चेतन शर्मा  संभाल रहे हैं। साल 2018 में होने वाली प्रतियोगिता का आयोजन नंवबर में होने की उम्मीद है। स्कूल स्पोर्ट्स प्रोमोशन फाउंडेशन देश भर के सभी स्कूलों को इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनने का आग्रह कर रहा है, जिससे कि युवा की प्रतिभा को उड़ान मिल सके।

ऊधमसिंह नगर जिले की जिम्मेदारी मिलने के बाद दान सिंह भंडारी ने एसएसपीएफ का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में काफी टैलेंट है और उसे केवल दिशा की जरूरत है जो एसएसपीएफ स्कूल के दिनों से दे रहा है। स्कूली छात्रों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों के बारे में पहले से पता रहता है जो उनकी तैयारियों में खासा मदद करता हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की टीम पिछले सीजन में चैपिंयन बनी थी जो दिखाता है कि उत्तराखण्ड प्रतिभाओं से धनी है, जरूरत है उसे पहचानकर नया रास्ता देने की।

 

 

 

To Top