हल्द्वानी: शहर के युवा खिलाड़ी पारितोष राणा ने अंडर-14 क्रिकेट में करियर का पहला शतक जमाया।राजसिंह डुंगरपुर अंडर-14 क्रिकेट ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ उन्होंने यह कारनामा किया। इस साल राजसिंह डुंगरपुर अंडर-14 क्रिकेट ट्रॉफी में उत्तराखण्ड की ओर से यह किसी भी बल्लेबाज का पहला शतक है। दूसरा मौका है जब उत्तराखण्ड राजसिंह डुंगरपुर अंडर-14 क्रिकेट ट्रॉफी में भाग ले रहा है। पारितोष ने पहले मैच ने राजस्थान के लिए 78 रनों की पारी खेली थी, जिसके बदलौत उत्तराखण्ड मुकाबला ड्रॉ करने में कामयाब रहा था।
पारितोष ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विदर्भ ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए थे। बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखण्ड की शुरुआत खराब रही थी। टीम ने 41 रन पर अपने 3 विकेट खो दिए थे। चौथे विकेट के लिए पारितोष और आरव महाजन ने 60 रनों की साझेदारी की और टीम को झटकों से उभारा। आरव 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पारितोष ने समर्थ सेमवाल के साथ छठे विकेट के लिए 105 रन जोड़े। समर्थ ने 44 रनों का योगदान दिया। पारितोष ने इसके बाद अपना शतक पूरा किया। अपनी इस पारी में उन्होंने 17 चौके लगाए। पारितोष 109 रन बनाकर आउट हुए।
इस साल उत्तराखण्ड के लिए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में किसी भी बल्लेबाज का यह पहला शतक है। पारितोष के कोच महेंद्र सिंह बिष्ट ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि वह आखिरी तक खेलता। टीम के लिए मैच खत्म करना उसे सिखना होगा और अनुभव के साथ वो ऐसा करेगा। पारितोष ने अपना क्रिकेट करियर हल्द्वानी क्रिकेट क्लब से शुरू किया, जहां महेंद्र सिंह बिष्ट ने उनकी प्रतिभा को निखारा। पारितोष शहर के उन खिलाड़ियों में शामिल है जो हर टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते आए हैं।