Sports News

इंटरनेशनल क्रिकेट में हुआ जूनियर तेंदुलकर का दमदार आगाज, सचिन को मिल रही है बधाई


नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर तेंदुलकर नाम जुड़ गया है। क्रिकेट के भगवान व भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपने प्रदर्शन से सुर्खियों में आ गए हैं। अर्जुन का चयन श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में हुआ है। उन्हें पहले चार दिवसीय मैच में खेलना का मौका मिला। अर्जुन ने पहले ही सेशन में अपने चयन को सही साबित करते हुए इंटरनेशनल विकेट हासिल किया।

Image result for अर्जुन तेंदुलकर

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश: सोशल मीडिया के जरिए बात ना करें हरीश रावत, मैं पहले भी कह चुकी हूं…

कोलंबो के नॉन डे स्क्रिप्ट क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी की शुरूआत की। उन्होंने लंका के कामिल मिसारा को अपना पहला शिकार बनाया। अंडर-19 क्रिकेट में पहला विकेट लेने के लिए अर्जुन को महज 12 गेंद लगी। कामिल मिसारा, अर्जुन की शानदार गेंद को पढ़ नहीं पाए और चकमा खा गए। अर्जुन की गेंद बल्लेबाज के पैड के अंदरुनी हिस्से पर लगी और वह एलबीडब्लयू करार दिया गया।

Join-WhatsApp-Group

शर्मसार हुआ उत्तराखण्ड, पांच नाबालिगों ने किया 8 साल की मासूम से गैंगरेप

https://youtu.be/n8HnpMlTuTE

अर्जुन के पहला विकेट हासिल करने के बाद विश्व क्रिकेट उन्हें और उनके पापा सचिन तेंदुलकर को बधाई दे रहा है। फैंस सोशल मीडिया पर इस मैच के बारे में पोस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा अर्जुन गेंद को स्विंग कराने में भी कामयाब हो रहे थे जिस कारण से वो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं।

To Top