Sports News

गिरधरपुर गांव के देवेश ने ड्रीम-11 पर जीते सवा लाख रुपए


नई दिल्ली: ड्रीम-11 पर अपनी पसंदीदा टीम बनाकर कई लोगों ने लाखों रुपए जीते हैं। उत्तराखंड में कई ऐसे लोग भी है जिनकी लॉकडाउन के चलते नौकरी चले गई थी लेकिन क्रिकेट के प्रति ज्ञान और प्यार ने उनकी किस्मत बदली और वह लाखों व करोड़ रुपए भी जीते। कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने फैंटेसी क्रिकेट में भारी रकम जीतकर दूसरों की जिंदगी बदलने का फैसला किया है। गिरधरपुर ग्रेटर नोएडा निवासी देवेश चंदेला भी उन्ही लोगों में शामिल हो गए हैं। पाकिस्तान और जिम्बावे के बीच हुए मुकाबले में देवेश ने अपनी किस्मत अजमाई। 75 रुपए के एक कॉटेंस्ट में उन्हेंने 896 अंकों के साथ वह पहले स्थान पर रहे और एक लाख 25 हजार रुपए अपने नाम किए।

देवेश चंदेला मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े हैं। वह अपने काम के सिलसिले में उत्तराखंड भी आते रहते हैं। क्रिकेट के प्रति उनका लगाव बचपन से रहा है। स्कूल व जिले में वह क्रिकेट खेल चुके हैं लेकिन किसी कारण से वह आगे नहीं बढ़ पाए। उन्होंने कहा कि सवा लाख रुपए जीतने के बाद वह खुश है। देश के जो हालात चल रहे हैं वो बिल्कुल भी सुखद नहीं है। ऐसे में वह इन रुपयों से दूसरों की मदद करने का प्रयोस करेंगे। कई ऐसे लोग हैं जो कोरोना काल में अपना रोजगार गंवा चुके हैं और इस बुरे वक्त में एक दूसरे की मदद कर हम इस महामारी पर विजय हासिल कर सकते हैं।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड में दादागिरी की हद,ड्यूटी जा रहे फौजी को पुलिस ने पीटा,पिता पर भी चलाए डंडे

हल्द्वानी: 6 दिन के Curfew में इन सेवाओं को मिलेगी छूट, 15 बिंदुओं पर डाले नजर

हल्द्वानी समेत नैनीताल जिले के तीन शहरों में 27 अप्रैल से 3 मई तक Curfew लगाया गया

हल्द्वानी: युद्ध स्तर पर चल रहा है काम, कुछ ही दिनों में तैयार होगा ऑक्सीजन युक्त अस्पताल

To Top