Sports News

विश्वकप से शुरू किया और वहीं पर छोड़ा, चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने लिया टी-20 से संन्यास


Rohit Sharma: Cricket: T20: Retire: World Cup: भारत ने 2013 के बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम किया तो वहीं 2011 के बाद टीम इंडिया ने विश्व कप ट्रॉफी को चुम्मा। यह सब मुमकिन हुआ रोहित शर्मा की कप्तानी में, जिन्होंने 6 महीने पहले टीम इंडिया को वनडे विश्व कप के फाइनल तक का सफर भी तय कराया था। भारत ने 2024 t20 विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया। जीत के बाद भारत के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली और रोहित शर्मा ने T20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी। (India Winner of t20 World Cup 2024)

विराट ने फाइनल में 76 रनों की शानदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला। इसी दौरान उन्होंने T20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा भी कर दी। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान T20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। रोहित भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो बार t20 विश्व कप ट्रॉफी उठाई है। इससे पहले वो साल 2007 में t20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। खास बात यह भी है कि रोहित ने T20 विश्व कप के दौरान ही भारत के लिए फटाफट क्रिकेट में डेब्यू किया था और t20 विश्व कप में ही उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला भी खेला। (Rohit Sharma Retires From T20I)

रोहित के T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 159 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 4231 रन बनाए। रोहित के बल्ले से पांच शतक और 32 अर्धशतक में निकले। जबकि ओवरऑल T20 में रोहित के बल्ले से 11830 रन निकल चुके हैं। रोहित की गिनती T20 के महान कप्तानों के रूप में भी होती है क्योंकि आईपीएल में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार खिताब को अपने नाम किया है। रोहित की इन्हीं खूबियों को देखते हुए बीसीसीआई ने 2021 t20 विश्व कप के बाद उन्हें भारत का T20 कप्तान नियुक्त कर दिया था। 2022 t20 विश्व कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में बाहर हो गई थी लेकिन 2024 में रोहित शर्मा और उनकी टीम ने देश से जो वादा किया था उसे पूरा कर दिखाया। भारत ने 29 जून को t20 विश्व कप अपने नाम किया लेकिन जितना लंबा फैंस ने इस दिन का इंतजार किया है, उतने ही दिन इस जीत के जश्न मनाने में तो जरूर लगेंगे। ( Rohit Sharma Captain Indian Cricket Team)

To Top