हल्द्वानी: अपने प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट को अपना दिवाना बना रहे ऋषभ पंत को आईसीसी ने मैंस इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2018 अवार्ड से नवाजा। पंत की इस कामयाबी के बाद पूरे विश्व जगत ने उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य करार दिया। पंत ने अपने प्रदर्शन से कुछ हद का इसके संकेत दिए है। उत्तराखण्ड रुड़की के रहने वाले इस बल्लेबाज ने साल 2018 में सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।
आखिर हो गई प्रियंका की राजनीति में एंट्री, उत्तर प्रदेश में लगाएंगी कांग्रेस की नैया पार
सबसे तेज़ टी-20 शतक जमाने के बाद उन्होंने आईपीएल में भी अपना जलवा बरकरार रखा। शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में चुना गया जहां उन्होंने विश्वक्रिकेट के सामने लोहा मनावाया। पंत ने इंग्लैंड दौरे में शतक, वेस्टइंडीज के खिलाफ दो फिफ्टी और ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाकर अपनी अलग पहचान छोड़ दी। कोई उन्हें धोनी का उत्तराधिकारी मान रहा है तो कोई उनकी तुलना महान विकेटकीपर बल्लेबाज गिलक्रिस्ट से कर रहा है।
उत्तराखण्ड में स्वाइन फ्लू से हाहाकार, एक महिला की मौत, 10 तक पहुंची मरने वालों की संख्या
मैंस इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2018 अवार्ड मिलने के बाद पंत का परिवार काफी खुश है। मां सरोज पंत कहती है कि उन्हें अपने बेटे पर पूरा भरोसा है। ऋषभ के पिता स्व. राजीव पंत का सपना था कि बेटा क्रिकेट के मैदान पर नाम रोशन करे और वो इसी मार्ग पर चल रहा है। उन्होंने भावुक शब्दों में कहा कि ऋषभ ने अपने पिता को कभी निराश नही किया। ऋषभ की उपलब्धि पूरे देश के लिए है। उन्हें और परिवार को ऋषभ पर नाज है और वे बेहद खुश हैं।
मसूडों की परेशानी का हल, जरूर देखें ये वीडियो टिप्स
बता दें कि साल 2017 में ऋषभ पंत के पिता का निधन हो गया था। इस बड़े सदमे को पीछे छोड़ते हुए पंत कुछ दिन बाद ही मैदान पर उतरे और आईपीएल में सुरेश रैना की गुजरात लाइंस के खिलाफ 97 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी को अपने पिता को समर्पित की थी। पंत के इस रवैये ने बताया कि वो आने वाले दिनों में स्टार बनने का माद्दा रखता है।