हल्द्वानी: कूच बिहार ट्रॉफी में उत्तराखण्ड अंडर-19 टीम ने ओडिशा के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर अपने नए साल की शुरुआत की है। उत्तराखण्ड ने ओडिशा को 198 रनों से हराया। इस मुकाबले में उत्तराखण्ड सभी क्षेत्र में विपक्षी टीम से आगें नजर आई । पहली पारी में अखिल सिंह रावत की शानदार 108 और गौरव नेगी के 52 रनों की पारी के बदौलत उत्तराखण्ड ने 256 रन बनाए। ओडिशा की ओर से गेंदबाजी में मिलन समल ने 4,शिबाशिस साहू 3 और संतोष यादव ने 2 विकेट हासिल किए। बल्लेबाजी करने उतरी ओडिशा की टीम को उत्तराखण्ड के गेंदबाजों ने पहली गेंद से परेशान किया। अंकित 6 और प्रशांत ने दो विकेट हासिल किए, नतीजा यह रहा कि ओडिशा की टीम केवल 144 रनों पर आउट हो गई। उत्तराखण्ड को पहली पारी के आधार पर 112 रनों की बढ़त हासिल हो गई।
दूसरी पारी में उत्तराखण्ड के बल्लेबाजों को बढ़त का फायदा मिला और उन्होंने तेजी से रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कमल ने ताबड़तोड़ 136 गेंदों में नाबाद 170 रनों की पारी खेली। कमल ने 120 रन केवल चौकों से बनाए। इसके अलावा गौरव जोशी ने 65 और कुनालवीर ने 43 रनों का योगदान दिया। उत्तराखण्ड ने 292/2 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी। ओडिशा को जीत के लिए 405 रनों का लक्ष्य मिला और वह केवल 206 रनों पर ऑल आउट हो गई। उत्तराखण्ड की ओर से गेंदबाजी में गौरव नेगी को सबसे ज्यादा 4 और प्रशांत को तीन विकेट हासिल हुए। इस जीत के साथ उत्तराखण्ड ELITE C ग्रुप में टॉप पर हैं। उसने 7 में से 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है।