Uttarakhand News

उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर, 39,481 पदों पर निकली बंपर भर्ती, इतना मिलेगा वेतन


SSC GD Constable recruitment: उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के तहत 39,481 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एआर, एसएसएफ और एनसीबी विभागों में युवाओं और युवतियों की भर्ती की जाएगी। खास बात ये है कि इसके लिए शैक्षिक योग्यता सिर्फ 10वीं पास रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ( SSC GD Constable recruitment)

अंतिम तिथि 14 अक्टूबर

बता दें कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए 5 सितंबर 2024 को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जिसकी अंतिम तिथि 14 अक्टूबर है। वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को 15 अक्टूबर है। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में अगर कुछ त्रुटि हुई है, तो आयोग ने इन त्रुटियों को दूर करने के लिए 05 नवंबर से 7 नवंबर 2024 की तिथि निर्धारित की है।

Join-WhatsApp-Group

आयोग ने कुल 39,481 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमे से 35,612 पदों पर युवाओं और 3,869 पदों पर युवतियों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए मिनिमम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 23 साल रखी गई है। हालांकि, एसएससी जीडी कास्टेबल 2024 परीक्षा भर्ती नियम के तहत उम्र में छूट दी जाएगी। नियम के अनुसार, एससी/एसटी के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल, ओबीसी के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल, एक्स सर्विसमैन के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। ( SSC GD Constable recruitment 2025 )

आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस युवाओं के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। एससी/एसटी युवाओं और सभी युवतियों के लिए आवेदन शुल्क शून्य है।

चयन प्रक्रिया

जनरल/ओबीसी/एससी युवाओं के लिए हाइट- 170 सीएमएस, चेस्ट- 80 से 85 सीएमएस और रनिंग- 24 मिनट में 5 किलोमीटर रखी गयी है। एसटी युवाओं के लिए हाइट- 162.5 सीएमएस, चेस्ट- 76 से 80 सीएमएस और रनिंग- 24 मिनट में 5 किलोमीटर रखी गयी है। इसी क्रम में जनरल/ओबीसी/एससी युवतियों के लिए हाइट- 157 सीएमएस और रनिंग- 8.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर रखी गयी है। तो वहीं एसटी युवतियों के लिए हाइट- 150 सीएमएस और रनिंग- 8.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर रखी गयी है।

इतना मिलेगा वेतन

एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में चयनित युवाओं को पे लेवल- 1 यानी (18,000 से 56,900 रुपये) और बाकी अन्य विभागों में पे लेवल- 3 यानी (21,700 से 69,100 रुपए) प्रतिमाह वेतनमान दिया जायेगा।

इन पदों पर निकली भर्ती

-एनसीबी में 22 पदों पर भर्ती की जाएगी

-बीएसएफ में 15,654 पदों पर भर्ती की जाएगी

-सीआरपीएफ में 11,541 पदों पर भर्ती की जाएगी

-सीआईएसएफ में 7,145 पदों पर भर्ती की जाएगी

-आईटीबीपी में 3,017 पदों पर भर्ती की जाएगी

-असम राइफल्स में 1,248 पदों पर भर्ती की जाएगी

-एसएसबी में 819 पदों पर भर्ती की जाएगी

-एसएसएफ में 35 पदों पर भर्ती की जाएगी

To Top