उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी हिम्मत व बहादुरी का लोहा मनवा रही हैं। यह बेटियां हर क्षेत्र में लड़कों को बराबर की टक्कर दे रही हैं, साथ ही उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही हैं। वहीं उत्तरकाशी की एक होनहार ने फिर से उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। बता दें कि राज्य स्तरीय फुटबॉल खिलाड़ी दीया राणा का चयन बैंगलोर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के लिए हुआ है।
पिथौरागढ़ जिले के सीमांत मुनस्यारी क्षेत्र के तल्ला बुंगा निवासी दीया राणा वर्ष 2017 से उत्तरकाशी के महिला फुटबॉल आवासीय हॉस्टल मनेरा में प्रशिक्षण ले रही थी। दीया को बचपन से ही फुटबॉल का शौक था। दीया ने मुनस्यारी ब्वॉयज फुटबॉल क्लब से करियर की शुरुआत की थी। मनेरा उत्तरकाशी आने के बाद दीया ने उप क्रीड़ाधिकारी निधि बिजोला के मार्गदर्शन में फुटबॉल की बारीकियां सीखी। ट्रेनिंग के दौरान दीया ने अंडर-19 नेशनल, स्कूल नेशनल और अंडर-14 नेशनल चैंपियनशिप के अलावा कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
यह भी पढ़े:फिर से अस्तित्व में आएंगे लेटर बॉक्स,कर्मचारियों और चिट्ठी का हिसाब रख रहा है विभाग
यह भी पढ़े:IOCL में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
मैदान में मिडफिल्डर के रूप में खेलने वाली दीया अब बैंगलोर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के लिए खेलेंगी। जानकारी के अनुसार दीया को बचपन से ही फुटबॉल खेलने का शौक था। उन्होंने अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत मुनस्यारी ब्वॉयज फुटबॉल क्लब से की। उप क्रीड़ाधिकारी निधि बिजोला का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि एक दिन जरूर दीया राणा राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाएगी। दीया का चयन होने पर डुंडा तहसील के उप जिलाधिकारी एवं क्रीड़ाधिकारी आकाश जोशी, उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल व खेल स्टेडियम के अधिकारी कर्मचारियों ने दीया को बधाई दी।
यह भी पढ़े:कोरोना हारेगा भारत जीतेगा का नारा हुआ सच,200 से करीब जिलों में 7 दिन से कोई मामला नहीं
यह भी पढ़े:इंस्पिरेशन स्कूल और ट्वीन विन की शानदार पहल, हल्द्वानी में इंटरनेशनल करियर कॉन्क्लेव शुरू